जयपुर। राजस्थान के हजारों नरेगा कर्मी सोमवार से हडताल पर चले गए है। इससे ग्राम पंचायतों में कामकाज प्रभावित होने का अंदेशा है। करीब दस हजार से नरेगाकर्मी हडताल पर है। वे लम्बे समय से स्थायीकरण, एलडीसी और एसएसआर की भर्ती की मांग कर रहे हैं।
पहले भी इन्होंने खूब आंदोलन किए और राज्य सरकार को अपनी मांगों के समर्थन में ज्ञापन दिए, लेकिन सुनवाई होने पर अब नरेगाकर्मियों ने हडताल का रुख किया है। सोमवार से वे हडताल पर गएह है। इससे सरकार भी चौक गई है। बिना सूचना के हडताल पर जाने से सरकार में हडकम्प है और कामकाज प्रभावित होने का अंदेशा है। उधर, सरकार ने भी नरेगाकर्मियों से बात करनी शुरु कर दी है। नरेगाकर्मियों के नेताओं से सरकार वार्ता कर रही है। जल्द ही हडताल खत्म करने को लेकर कोई फैसला हो सकता है।