जयपुर। एक थानेदार के बैंक अकाउंट से बदमाश ने एटीएम क्लोन के जरिए सवा छह लाख रुपए निकाल लिए। बदमाश पिछले एक सप्ताह से बैंक अकाउंट से रुपए निकाल रहा था, लेकिन थानेदार के मोबाइल पर रुपए ट्रांजेक्शन का मैसेज नहीं आने के कारण उन्हें इसकी भनक तक नहीं लगी। जब वह शनिवार को बैंक गए तो उन्हें इसके बारे में पता चला। पीड़ित थानेदार ने अब अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
कलिजंरा थाना प्रभारी देवीलाल मीणा ने बताया कि बागीदौरा चौकी इंचार्ज उप निरीक्षक बाबूलाल डामोर ने मामला दर्ज कराया है। बाबूलाल ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि उनका बैंक अकाउंट उदयपुर के टाउन हाल के एसबीआई बैंक की शाखा में हैं। जब वह रुपए निकालते थे तो ट्रांजेक्शन का मैसेज आता था, लेकिन जब आरोपी ट्रांजेक्शन करता था तो उनके मोबाइल पर कोई मैसेज नहीं आता था। आरोपी ने कई बार आॅनलाइन शॉपिंग भी की है। पुलिस को अंदेशा है कि आरोपी ने उनके एटीएम का क्लोन बनाकर ट्रांजेक्शन किए हैं।