जयपुर. राजस्थान में नए साल के जश्न के लिए अलग-अलग तैयारियां की जा रही है। प्रदेश में इस बार जंगल से लेकर आसमान और झील से लेकर रेगिस्तान तक नए साल का जश्न मनाया जाएगा। इसमें शामिल होकर सैलानी नए साल की शुरुआत कर सकते हैं। पिछले 2 सालों में कोरोना की वजह से टूरिस्ट की आवाजाही कम हो गई थी। इस बार बड़ी संख्या में सैलानी राजस्थान में जश्न मनाने के लिए पहुंच रहे हैं। इनमें रोजाना 50 से 55 हजार सैलानी जयपुर और 40 से 50 हजार उदयपुर पहुंच रहे हैं। इसी तरह जोधपुर, जैसलमेर, सवाई माधोपुर, रणथंभौर, पाली और माउंट आबू में भी हर दिन लगभग 2 लाख सैलानी पहुंच रहे हैं। जिनकी संख्या नए साल तक और बढ़ सकती है। राजस्थान में इस बार नए साल के जश्न पर होटल्स की ओर से विशेष पैकेज तैयार किए गए हैं। जिनमें खास मेहमान लॉयन, टाइगर, लेपर्ड और एलीफेंट के बीच अपने नए साल का जश्न मना सकते हैं। मेहमानों के ठहरने और खाने के साथ वाइल्ड लाइफ सफारी को भी पैकेज में ऐड किया है। पिंकसिटी जयपुर में इस बार न्यू ईयर पर टूरिस्ट नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में लॉयन सफारी, झालाना और आमागढ़ में लेपर्ड सफारी कर सकते हैं। वही हाथी गांव में 70 हाथियों के बीच रहकर नए साल की शुरुआत कर सकते हैं। सवाई माधोपुर में टाइगर सफारी के रोमांच के साथ घने जंगलों में लग्जरी टेंट में राजस्थानी जायके के साथ नए साल की शुरुआत कर सकते हैं। इसी तरह पाली के जवाई लेपर्ड रिजर्व में लग्जरी होटल में ठहर सकते हैं। टूरिज्म डिपार्टमेंट की ओर से इस बार नए साल के जश्न को खास बनाने के लिए जैसलमेर में हेलिकॉप्टर राइड की शुरुआत की गई है। जिसमें 7000 रुपए देकर 5 मिनट तक आसमान से रेगिस्तान की खूबसूरती को निहार सकते हैं। इसी तरह झीलों के शहर उदयपुर में पिछोला झील की ऐतिहासिक गणगौर नाव में सवार होकर में कैंडल लाइट डिनर का लुफ्त उठा सकते हैं। इसके लिए होटल लेक पैलेस ने विशेष पैकेज भी तैयार किए हैं। जयपुर का होटल द राज पैलेस न सिर्फ राजस्थान बल्कि दुनिया के सबसे महंगे होटलों में से एक है। यहां मेहमान चांदी के पलंग पर रात बिताने के साथ सोने की थाली में खाना खा सकते हैं। जयपुर के फाइव स्टार होटल्स के साथ रिसॉर्ट और रेस्टोरेंट में न्यू ईयर पैकेज तैयार किए गए हैं। रेस्टोरेंट और क्लब में 800 से लेकर 10,000 रुपए तक न्यू ईयर नाइट पैकेज तैयार किए गए हैं। होटल्स में थीम बेस्ड पार्टी का आयोजन किया जाएगा। जहां मेहमानों को विशेष थीम के अकॉर्डिंग ड्रेस में तैयार होकर जाना पड़ेगा। इस दौरान खास मेहमानों को मनोरंजन करने के लिए बॉलीवुड कलाकार भी बुलाया जा रहे हैं। जो लाइव परफॉर्म करेंगे। ऐसे में इस बार जयपुर के होटल में एक रात बिताने के लिए टूरिस्ट को 5000 से लेकर 18 लाख रुपए तक चुकाने पड़ेंगे। जहां उनके रहने खाने के साथ वाइल्डलाइफ सफारी की व्यवस्था भी की गई है। हालांकि नए साल से पहले ही जयपुर के 80% तक होटल बुक हो चुके हैं।

LEAVE A REPLY