नई दिल्ली। असम में एक ऐसा मामला सामने आया है जिससे अभिव्यक्ति की आजादी पर प्रहार होता सा नजर आ रहा हैै। असम के एक काटूर्निस्ट नितुपर्णा राजबंग्सी ने आरोप लगाया है कि उसके द्वारा बनाए गए कार्टून की वजह से उसे सोशल मीडिया और फोन पर तरह-तरह की धमकियां पर मिल रही है। जिसमें लोग जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर धमकी मिलने के बाद नितुपर्णा का परिवार बेहद चिंतित है। नितुपर्णा ने ये कार्टून 15 अगस्त को बनाया था और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। उसी दिन देर रात उनके उसी पोस्ट पर सोशल मीडिया पर एक शख्स ने लिखा, समबडी शॉट हिम डेड। इस पोस्ट के बाद नितुपर्णा ने अपने परिवार के से चर्चा करके पुलिस में शिकायत दर्ज की है।
ये था काटूर्न में?
आजादी की 70वीं सालगिरह के मौके पर नितुपर्णा ने गोरखपुर में आॅक्सीजन की कमी से मारे गए बच्चों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए एक कार्टून बनाया था जिसमें गोरखपुर त्रासदी को लेकर प्रधानमंत्री की आलोचना की गई थी। इस कार्टून में प्रधानमंत्री झंडारोहण कर रहे हैं लेकिन झंडे की जगह इस कार्टून में छोटे-छोटे बच्चों को दिखाया गया है और प्रधानमंत्री के पास एक सिलेंडर दिखाया गया है जिस पर कॉरपोरेट लिखा हुआ है। पर कार्टून पोस्ट किए जाने के बाद उस पर कई प्रतिक्रियाएं आईं लेकिन नितुपर्णा का आरोप है कि रात को 10:00 बजे उनके इसी पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए एक शख्स ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने अगले ही दिन यानी 16 अगस्त को असम के बाकपेटा में लोकल थाने में इसकी शिकायत दी जिसके बाद असम पुलिस ने आईपीसी की धारा 506 और 507 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।