जयपुर। राजस्थान के उदयपुर में एक बड़ा हादसा हो गया। उदयपुर के जोगी महल में नहाने गए तीन बच्चे डूब गए और उनकी मौत हो गई। लोगों ने उन्हें बमुश्किल निकाला, लेकिन तब तक उनकी सांसें थम गई थी। मरने वाले तीनों किशोर वय के थे। वे सुबह जोगी महल के तालाब में नहाने गए थे।
नहाते वक्त वे गहरे पानी में चले गए। एक डूबने लगा तो दूसरा उसे बचाने गया तो वह भी डूब लगेगा। तीसरा मदद के लिए पहुंचा तो वह भी पानी में समा गया। तीनों साथियों ने बाहर निकलने के लिए काफी प्रयास किए, लेकिन वे सफल नहीं हो पाए। देखते ही देखते पानी में समा गए। लोगों और गोताखोरों ने तीनों के शव बाहर निकाले। उधर, बच्चों की मौत के बाद परिजनों का हाल बुरा है। किशोर बच्चों की मौत की खबर सुनकर माता-पिता, भाई-बहनों व दूसरे रिश्तेदारों का रो-रोकर बुरा हाल है।