जयपुर। सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड के दोनों शूटर नितिन फौजी, रोहित राठौड़ और उनके सहयोगी उधम को सोमवार सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच गांधी नगर स्थित मजिस्ट्रेट के आवास पर पेश किया गया। जहां से तीनों आरोपितों को सात दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। जानकारी के अनुसार सुरक्षा कारणों की वजह से आरोपितों को कोर्ट में नहीं ले जाया गया। मजिस्ट्रेट आवास पर पुलिस ने आरोपितों का रिमांड मांगा। इस पर शूटर नीतिन फौजी, रोहित राठौड़ और उनके सहयोगी उधम को सात दिन के रिमांड पर पुलिस को सौंपा गया। जिसके बाद आरोपितों को वापस सोडाला थाना में ले जाया गया है। रिमांड पर लेकर अब पुलिस आरोपितों को आमने-सामने बिठाकर पूछताछ करेगी। वहीं एक आरोपित रामवीर को रविवार को पुलिस ने मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश कर आठ दिन की पुलिस रिमांड पर लिया था। इस पूछताछ में कई चौकाने वाले खुलासे होने की आशंका जताई जा रही है। जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जार्ज जोसेफ ने बताया कि सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड के दोनों शूटर नितिन फौजी, रोहित राठौड़ और उनके सहयोगी उधम को सोमवार सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच गांधी नगर स्थित मजिस्ट्रेट के आवास पर पेश किया गया। जहां मजिस्ट्रेट ने इस हत्याकांड के मामले में पूछताछ के लिए तीनों आरोपितों को सात दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। अब पुलिस यह पूछताछ करने में जुटी है कि इन शूटरों के संपर्क में कौन कौन लोग रहे और वारदात में शामिल हथियार कहां है, जिनकी बरामदगी करनी है। इसके अलावा गोगामेड़ी की हत्या के लिए कितनी सुपारी तय की गई। साथ ही लॉरेंस गैंग के टारगेट पर अभी और कौन-कौन लोग हैं और कौन-कौनसे बदमाश जुड़े हुए हैं। लॉरेंस ग्रुप के गुर्गे रोहित गोदारा की ओर से गोगामेड़ी हत्याकांड में सोशल मीडिया पर बार-बार होने वाली अपडेट पुलिस के लिए चुनौती बन गई थी। रोहित गोदारा के नाम से सोशल मीडिया चलाने वाले एक आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि किसे गिरफ्तार किया गया है,यह आरोपित कहां का रहने वाला है और क्या करता है। इस संबंध में अभी पुलिस ने खुलासा नहीं किया है। जयपुर पुलिस कमिश्नर ने कहना है कि आरोपित के बारे में बाद में खुलासा किया जाएगा। गौरतलब है कि पांच दिसंबर को नितिन फौजी अजमेर रोड पर रोहित राठौड़ से मिला था। दोनों को नवीन शेखावत स्कॉर्पियो कार में बैठाकर श्याम नगर थाना इलाके में स्थित सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के मकान पर ले गया था। गोगामेड़ी के घर जाकर बातचीत के दौरान दोनों शूटर्स नितिन फौजी, रोहित राठौड़ ने अंधाधुंध फायरिंग करके सुखदेव सिंह गोगामेड़ी और नवीन सिंह शेखावत की हत्या कर दी थी। वहीं तीसरे व्यक्ति अजीत सिंह को फायरिंग करके घायल कर दिया था। नितिन फौजी के पास एक जिगाना पिस्टल और एक मैगजीन थी। जिसमें 20 राउंड थे। इसके अलावा दूसरी पिस्टल में 30 और उसकी एक मैगजीन में 15 राउंड गोली थी।
-पांच सौ पुलिसकर्मियों ने दी 460 जगह दबिश, बीस बदमाश गिरफ्तार
बीकानेर। राजस्थान के जयपुर में पांच दिसम्बर को सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के बाद सोमवार तड़के बीकानेर पुलिस की 190 टीम में शामिल साढ़े पांच सौ पुलिसकर्मियों ने 460 जगह दबिश दी। इस दौरान तीस हजार रुपये के इनामी बदमाश सहित बीस गुर्गों को गिरफ्तार किया गया। इस दौरान लूणकरनसर में रोहित गोदारा के घर पर भी पुलिस ने दबिश दी है। एसपी तेजस्वनी गौतम के अनुसार पुलिस ने सोमवार अलसुबह ही टीमों को दबिश के लिए रवाना कर दिया। एरिया डोमिनेशन की कार्रवाई करते हुए पुलिस ने रोहित गोदरा एवं अन्य हार्डकोर अपराधियों और उनके गुर्गों के घरों पर दबिश दी। सुबह दस बजे तक 460 जगह दबिश दी चुकी थी। इस दौरान 85 जनों को पकड़ा गया। जिन पर अनेक आपराधिक गतिविधियों का आरोप लगाया गया है। साथ ही तीस हजार रुपये का इनामी बदमाश भी गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान 19 स्थायी वारंटी अपराधी भी गिरफ़्तार किए गए। एसपी गौतम स्वयं सुबह पांच बजे दबिश देने के लिए अपनी टीम के साथ रवाना हुई। इस दौरान चार जगह दबिश दे है। रोहित गोदारा के घर पर भी दबिश दी गई है। वहां से क्या मिला, इस बारे में शाम तक स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। सुबह-सवेरे ही एसपी को अपने घर पर देखकर अपराधियों व बदमाशों के होश उड़ गए। इसके अलावा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण प्यारेलाल शिवरान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार, सभी सीओ भी इस कार्रवाई में शामिल हुए। सभी थानेदारों को रात को ही अलर्ट कर दिया गया। इससे पहले अल सुबह चार बजे ही पुलिसकर्मी एसपी ऑफिस के आगे एकत्र हो गए। पुलिस अधिकारी और कांस्टेबल अपने-अपने थानाधिकारी के साथ मौके पर पहुंचे। यहीं से सभी काे प्लान दिया गया कि कहां जाना है। बीकानेर के लूणकरनसर में रहने वाले रोहित गोदारा ने पिछले दिनों सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या की जिम्मेदारी ली थी। इसके बाद राजस्थान पुलिस ने रोहित गोदारा के गुर्गों की धरपकड़ शुरू कर दी। बीकानेर पुलिस ने रोहित गोदारा के गुर्गों का डोजियर बनाया हुआ है। उसी के आधार पर सोमवार को धरपकड़ की गई।
-गोगामेड़ी हत्याकांड में एक युवती हुई गिरफ्तार
जयपुर. श्री राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या में आज जयपुर कमिश्नरेट पुलिस ने एक युवती पूजा सैनी उर्फ पूजा बत्रा को गिरफ्तार किया है। कोटा की रहने वाली युवती पूजा और उसके पति ने नितिन फौजी की जयपुर में रुकने के लिए व्यवस्था की थी। हथियार भी उपलब्ध करवाए थे। साथ ही उसे कुछ लोगों से भी मिलवाया था। वहीं, पूजा जयपुर में एयर होस्टेस की ट्रेनिंग कर रही है। जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया- वीरेंद्र चारण की जानकारी मिलने पर जगतपुरा टीम भेजी थी। एडिशनल डीसीपी की मॉनिटरिंग में टीम ने जब एक फ्लैट पर दबिश दी। वहां पर पुलिस को पूजा मिली थी। पूजा से जब नितिन के बारे में पूछताछ की तो उसने बताया कि नितिन यहां पर रुका हुआ था। यही नहीं नितिन फौजी के साथ पूजा ने कई दिनों तक फ्लैट शेयर किया। पूजा को गिरफ्तार कर उस से पूछताछ की जा रही है। जोसफ ने बताया पूजा कोटा के हिस्ट्रीशीटर महेंद्र उर्फ समीर की पत्नी है। महेंद्र और पूजा ने रुकने के साथ हथियार भी शूटर्स को उपलब्ध करवाए थे। महेंद्र ने दोनों शूटर्स को अपनी गाड़ी से अजमेर रोड़ पर 50-50 हजार रुपए और आधुनिक हथियार देकर गोगामेड़ी की हत्या के लिए छोड़ा था। महेंद्र अभी फरार है। मामले में पूजा पांचवींं गिरफ्तारी है। सबसे पहले जयपुर से रामवीर को शूटर की मदद करने के लिए गिरफ्तार किया गया। इसके बाद दोनों शूटर्स नितिन फौजी और रोहित राठौड़ को चंडीगढ़ से गिरफ्तार किया। दोनों शूटर के साथ मदद करने वाले उधम सिंह को भी गिरफ्तार किया गया था। वहीं, दूसरे शूटर रोहित राठौड़ ने फरारी के लिए 20 हजार डाउन पेमेंट देकर अपने ही नाम पर एक बाइक खरीदी थी। इस बाइक को गोगामेड़ी के घर के पास एक निर्माणाधीन मकान के पास फरारी के लिए पार्क किया था। ये बाइक हत्या के बाद भागने के लिए काम आनी थी। निर्माण कार्य को देखकर मौके पर मौजूद मजदूरों ने बाइक को दूसरी जगह खड़ा कर दिया था। गोगामेड़ी की हत्या करने के बाद शूटर्स को जगह पर बाइक नहीं मिली। इसलिए सड़क पर जा रही स्कूटी को रोककर चालक को गोली मार दी। फिर मौके से फरार हो गए। बता दें की मामले में दोनों शूटर नितिन फौजी और रोहित राठौड़ पुलिस की गिरफ्त में हैं। दोनों शूटर्स को पुलिस ने शनिवार देर रात चंडीगढ़ से पकड़ा था। राजस्थान पुलिस को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के साथ जॉइंट ऑपरेशन में यह कामयाबी मिली थी। नितिन फौजी को पुलिस सुबह 9 बजे जयपुर लेकर पहुंची। दूसरे शूटर रोहित राठौड़ को दोपहर 2:30 बजे जयपुर लेकर आई।

LEAVE A REPLY