नई दिल्ली। ट्रिपल तलाक को लेकर देश में जहां लंबी बहस छिड़ी हुई है। वहीं बरेली निवासी 35 वर्षीया तारा खान के जीवन में तीन तलाक एक खेल बनकर रह गया। महज 12 साल के अंतराल में ही तीन पतियों ने उसे तलाक तलाक तलाक कहते हुए ठुकरा दिया। अब उसे यह भय सताने लगा है कि कहीं चौथा पति भी उसे तलाक के यह जहरीले बोल न बोल दें। तीन तलाक से जुड़े ये तीन शब्द उसे अब सपनों में भी डराने लगे हैं। तीन पतियों के तलाक दे देने के बाद उसके पास ऐसी कोई जगह भी नहीं बची जहां वह जा सके। तारा खान की पहली शादी तहका नागरिया निवासी जाहिद नाम शख्स हुई। शादी के 7 साल बाद भी उसे कोई बच्चा नहीं हुआ तो जाहिद ने उसे ट्रिपल तलाक दे दिया और एक कम उम्र की महिला से निकाह कर लिया। तलाक होने के बाद तारा अपने रिश्तेदारों के यहां रहने लगी। उसकी चाची ने उसका दूसरी शादी पप्पू खान से कर दी। पप्पू भी उसके साथ मारपीट करने लगा, जब तारा ने विरोध किया तो उसने भी तलाक दे दिया। महज तीन साल के अंतराल में ही तारा की दूसरी शादी भी खत्म हो गई। तारा अपने चाचा के घर रहने लगी तो चाचा ने उसे तीसरी शादी के लिए मना लिया और उसका निकाह घुंडापुर निवासी सोनू के साथ कर दिया। लेकिन ऊपर वाले को कुछ ओर ही मंजूर था। केवल 3 माह के अंतराल में ही सोनू भी तारा के साथ मारपीट करने लगा और एक दिन उसे तीन तलाक दे दिया। अब तारा को चौथी शादी से भय सताने लगा है। हालांकि उसे परिजन नन्हे खां के साथ शादी के लिए मनाने में तूले हैं। लेकिन तारा अभी चौथी शादी के लिए तैयार नहीं है। तारा को भय है कि कहीं इस बार भी उसे तलाक न दे दिया जाए। तारा का कहना है कि परिवार वाले भी उसे नहीं रखना चाहते।

-जनप्रहरी की ताजातरीन खबरों के लिए लाइक करें।

LEAVE A REPLY