Judicial-Activism

नयी दिल्ली: तीन मंत्रियों ने ‘जीने की सुगमता’ (ease of living) विषय पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी मंत्रिपरिषद् के समक्ष एक प्रस्तुतीकरण दिया और यह विश्लेषण करने की कोशिश की कि पिछले कुछ वर्षों में किस प्रकार देश के लोगों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार हुआ है। इस कार्यक्रम से जुड़े सूत्रों ने बताया कि यह प्रस्तुतीकरण राज्य मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत , अनंत हेगड़े और हरदीप पुरी द्वारा कल किया गया।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हाल ही में कहा था कि व्यापार की सुगमता भी जीने की सुगमता का कारण बनती है। व्यापार में सुगमता को लेकर हाल ही में भारत की रैंकिग में सुधार के बाद मोदी ने कहा था, ‘‘इस रैंकिंग को भले ईज ऑफ डूइंग बिजनेस कहते हैं, लेकिन मैं मानता हूं कि ये ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के साथ ही ये ईज ऑफ लिविंग लाइफ की भी रैंकिग है।’’ इस प्रस्तुतीकरण के अलावा प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के एक अधिकारी ने सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देने तथा लोगों से संपर्क के लिए सोशल मीडिया के इस्तेमाल पर भी एक प्रस्तुतीकरण दिया।

LEAVE A REPLY