security deposit
To achieve the dream of smart grids in India, 50 million smart meters
जयपुर। जयपुर में जल्द ही हर महीने बिजली बिल मिलने लगेगा। इसके लिए जयपुर डिस्कॉम ने पूरी तैयारी कर ली है। डिस्कॉम ने 12 सर्किल में स्पॉट बिलिंग शुरू कर दी है। 40 लाख में से 30 लाख उपभोक्ताओं को हर महीने बिजली का बिल मिलने लगा है, लेकिन जयपुर शहर में अभी भी दो महीने का बिल उपभोक्ताओं को जमा कराना पड़ रहा है।
यदि अन्य जिलों में प्रति महीने बिल का फॉर्मूला कारगर रहा तो सितंबर से जयपुर शहर के उपभोक्ताओं को भी एक महीने का बिल मिलेगा। जयपुर डिस्कॉम में अन्य सर्किल की अपेक्षा जयपुर शहरी क्षेत्र में छीजत बहुत कम है। स्पॉट बिलिंग को राजस्व बढ़ोतरी के प्रयास के तौर पर ही देखा जा रहा है। इसलिए योजना को सबसे पहले उन सभी जिलों में लागू कर दिया गया है, जहां छीजत अधिक है। बिजली की खपत और भुगतान में अंतर है।
जयपुर शहरी क्षेत्र की खपत और भुगतान में अधिक अंतर नहीं है। इसलिए स्पॉट बिलिंग योजना का ज्यादा ध्यान 12 सर्किलों में किया गया है। जयपुर डिस्कॉम के 13 सर्किल में 40 लाख उपभोक्ता हैं जिनमें से एक चौथाई उपभोक्ता सिर्फ जयपुर शहर में हैं।

LEAVE A REPLY