ias-mukesh pandy-his wife-buxse-dm

– आईएएस मुकेश पांडे के सुसाइड करने से सदमे में आए सास-ससुर ने कहा, अगर हमें पता होता मुकेश इतना कायर है तो हम बेटी की शादी ही नहीं करते।
दिल्ली। आईएएस मुकेश पांडे के गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से कटकर सुसाइड करने के बाद से परिजन खासकर पत्नी और सास-ससुर गहरे सदम में है। जैसे ही मुकेश के सुसाइड करने की सूचना मिली तो सास-ससुर और पत्नी मौके पर पहुंची। पत्नी मुकेश की लाश देखकर रोने लगी। वहीं सास-ससुर व दूसरे परिजनों की भी रुलाई फूट पड़ी। मुकेश पांडे के इस कदम से उसके सास-ससुर को गुस्से में भी दिखे। उन्हें वहां कहते हुए सुना कि कायर था मुकेश पांडे। उसे सुसाइड करने से पहले अपनी पत्नी और तीन महीने की दुंधमुंही बच्ची का भी जरा से ख्याल नहीं आया।

कैसा आईएएस था। अगर हमें पता होता कि वह इतना कमजोर और कायर है तो हम कभी भी अपनी बेटी की शादी उससे नहीं करते। मुकेश की मौत के बाद से पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है। बिहार में मुकेश के माता-पिता, दादी व दूसरे ias-mukesh pandy-his wife-buxse-dmसंबंधियों को इस बारे में सूचना मिली तो वह भी गहरे सदमे हैं। वे सभी दिल्ली पहुंच गए और मुकेश का शव उन्हें सौंप दिया है। गौरतलब है कि दो साल पहले ही मुकेश पांडे की शादी बिहार के बड़े कारोबारी राकेश सिंह की बेटी से हुई थी। इतने कम समय में ही यह हादसा होने से दोनों ही परिवारों को बड़ा झटका लगा है और वे गहरे सदमे में है। बताया जाता है कि पारिवारिक कलह के चलते वे काफी डिप्रेशन में थे,जिसके चलते मुकेश पांडे ने ट्रेन से कटकर अपनी जान दे दी। गौरतलब है कि मुकेश पांडे 2012 बैच के आईएएस थे। उनकी चौदहवीं रैंक थी। दूसरे प्रयास में वे आईएएस चुने गए थे। उनके पिता डॉक्टर हैं। चार अगस्त को ही उन्हें बक्सर का डीएम लगाया था। इससे पहले वे बेगूसराय के बलिया अनुमंडल में एसडीएम व कटिहार में डीडीसी के पद पर सेवा दे चुके थे। पांडे को साल 2015 में संयुक्त सचिव रैंक में प्रमोशन मिला था।

LEAVE A REPLY