नई दिल्ली। पिछले कुछ समय से बीसीसीआई लोढ़ा कमेटी की सिफारिश टालता आ रहा है। जिस पर आज स्सुप्रीम कोर्ट ने लोढ़ा समिति की सिफारिश नहीं लागू करने पर एक बार फिर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की खिंचाई की है। सुप्रीम कोर्ट ने इस संबंध में बीसीसीआई के तीन अधिकारियों को नोटिस जारी किया है। कारण बताओ इस नोटिस में यह पूछा गया हे कि लोढ़ा समिति की सिफारिश को अभी तक लागू क्यों नहीं किया गया है।

कोर्ट ने बीसीसीआई की प्रशासकों की समिति यानी सीओए से कार्य प्रणाली संबंधित नया संविधान बनाकर उसे पेश करने को कहा है। सर्वोच्च अदालत ने इस पूरे मसले पर कार्यवाहक अध्यक्ष सीके खन्ना, सचिव अमिताभ चौधरी और कोषाध्यक्ष अनिरुद्ध चौधरी को नोटिस जारी किया है। सीओए ने इससे पहले 16 अगस्त को एक रिपोर्ट पेश कर बोर्ड के शीर्ष पदाधिकारियों को उनके पद से हटाने की मांग की थी। सीओए ने आरोप लगाया था कि खन्ना, अमिताभ चौधरी और अनिरुद्ध चौधरी लोढ़ा समिति की सिफारिश को लागू करने में लापरवाही कर रहे हैं। वह इसमें सहयोग नहीं कर रहे हैं। शीर्ष अदालत ने इन तीनों अधिकारियों को 19 सितंबर की अगली सुनवाई में अदालत में पेश होने को कहा है।

LEAVE A REPLY