भरतपुर। सोशल मीडिया गुरुवार को ट्विटर पर वायरल हुए अवैध वसूली के वीडियों मामले में एक एएसआई तथा शुक्रवार को अवैध वसूली की शिकायत पर एक हेड कांस्टेबल व एक कांस्टेबल को एसपी भरतपुर द्वारा निलंबित कर दिया गया है। तीनों पुलिसकर्मियों का निलंबन काल में मुख्यालय रिजर्व पुलिस लाइन भरतपुर रहेगा। भरतपुर एसपी श्याम सिंह ने बताया कि भ्रष्टाचार के विरूद्ध जीरो टॉलरेंस नीति जारी रहेगी। तीनों पुलिसकर्मियों के मामले की जांच कराई जा रही है। जांच के उपरांत सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। एसपी श्याम सिंह ने बताया कि गुरुवार को ट्विटर पर एक वीडियो वायरल हुआ जो कि पुलिस लाईन भरतपुर में कार्यरत एएसआई अनिल कुमार के द्वारा अवैध वसूली के संबंध था। इस वीडियो की जांच वृत्ताधिकारी वृत शहर द्वारा की गई। जांच उपरान्त एएसआई अनिल कुमार को निलम्बित किया गया है। इसी प्रकार शुक्रवार हैड कांस्टेबल रमेश धाकड व कांस्टेबल सुरज्ञानी को अवैध वसूली की शिकायल पर निलम्बित किया गया है। जिसकी प्राथमिक जांच वृत्ताधिकारी वृत ग्रामीण द्वारा की जा रही है। इस संबंध में थाना सेवर पर मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान थानाधिकारी सेवर अरूण चौधरी को सुपुर्द किया गया है।
- कर्मचारी संघ
- कोर्ट
- क्राइम
- खबरों की खबर
- जनप्रहरी एक्सप्रेस
- जनप्रहरी लेटेस्ट
- राज्य
- जयपुर
- देश/विदेश
- शासन-प्रशासन
- सोशल मीडिया