नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में मुठभेड़ के दौरान भारतीय सेना ने तीन आतंकियों को ढेर किया है। फिलहाल मुठभेड जारी है। सेना और आतंकियों के बीच गोलीबारी जारी है। कुछ और आतंकियों के मारे जाने की सूचना है, लेकिन सेना इसकी पुष्टि नहीं की है। भारतीय सेना को सूचना मिली थी कि कश्मीर के हंदवाडा में आतंकी छिपे हुए है। इस सूचना पर सुरक्षा बल, पुलिस और सेना की टीमों ने वहां तलाशी अभियान शुरु किया है। घर-घर की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान एक घर से आतंकियों ने गोलीबारी शुरु कर दी। जवाबी कार्रवाई में अब तक तीन आतंकी मारे जा चुके हैं। कुछ ओर आतंकियों के ढेर होने की सूचना है। फिलहाल मुठभेड जारी है।