जयपुर। आमेर और सांगानेर में बागड़ा ब्राह्मण समाज के दावेदार गंगा सहाय शर्मा, महेश शर्मा, बद्रीनारायण बागड़ा की अनदेखी करने और बागड़ा बहुल आमेर में समाज की टिकट काटकर प्रशांत शर्मा को देने के विरोध में समाज में गुस्सा है। आज हजारों समाज बंधुओं ने मीटिंग करके कांग्रेस चीफ सचिन पायलट को चेताया है कि अगर टिकट नहीं बदला तो समाज बागड़ा बहुल सीटों पर कांग्रेस के खिलाफ वोटिंग करेगा और आंदोलन करेगा।
आज बागड़ा ब्राह्मण समाज ने अखिल भारतीय बागड़ा ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष बद्री नारायण बागड़ा, राम सहाय कांकेरेलिया के नेतृत्व में कांग्रेस द्वारा विधानसभा चुनाव में बागड़ा मतदाता बाहुल्य क्षेत्र आमेर एवं सांगानेर में समाज के टिकट की दावेदारी को नजरंदाज करने पर कांग्रेस के टिकट वितरण का विरोध करते हुए पुनर्विचार हेतु अल्टिमेटम दिया और पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने पीसीसी मुख्यालय पहुंच कर कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व के नाम ज्ञापन सौंपा !
साथ ही कल शनिवार को सुबह 11 बजे पारीक कॉलेज बनीपार्क जयपुर पर समस्त बागड़ा ब्राह्मण समाजबंधु एकत्रित होकर पीसीसी कार्यालय पर विरोध दर्ज करवाने का निर्णय लिया। अखिल भारतीय बागड़ा ब्राह्मण महासभा ने “अभी नहीं तो कभी नहीं” के संकल्प के साथ सभी समाजबंधुओं को अधिक से अधिक संख्या में पधारने के लिए आह्वान किया। साथ ही लोगों ने कांग्रेस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।