नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जलवा जहां समूचा विश्व मान रहा है। उन सबके बीच एक चौंकाने वाली खबर सामने आई। टाइम्स मैगजीन के रीडर्स पोल में 100 सर्वाधिक प्रभावशाली व्यक्तियों को लेकर जो पोल कराया। उसमें पीएम मोदी को एक भी वोट नहीं मिला। इस सूची में नम्बर एक पर जगह बनाने में सफल रहे, हमेशा विवादों में बने रहने वाले फिलीपीन के राष्ट्रपति रोड्रिग दुतर्ते। जिसे टाइम्स ने विश्व के सर्वाधिक प्रभावशाली व्यक्तियों में पहले नम्बर पर माना। दुतर्ते टाइम्स 100 रीडर्स पोल में लगातार आगे ही रहे। टाइम्स ने ऑन लाइन सर्वे के तहत पाठकों से उन लोगों को वोट करने के लिए कहा था, जिन्हें इस साल के टाइम्स की 100 सर्वाधिक प्रभावशाली व्यक्तियों की सूची में शामिल किया जाना चाहिए। गौरतलब है कि फिलीपीन के राष्ट्रपति दुतर्ते ने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा सहित कई लोगों के खिलाफ विवादित टिप्पणियां की। इसके उपरांत भी रविवार बंद हुए मतदान में उन्हें पांच फीसदी वोट मिले। इस मतदान में भी भारत के पीएम मोदी का नाम भी सर्वाधिक प्रभावशाली व्यक्तियों की सूची में शामिल किया गया। लेकिन उनके पक्ष में एक वोट भी नहीं पड़ा। जबकि कैनेडियन पीएम जस्टिन टरुडो, पोप फ्रांसिस, बिल गेट्स व मार्क जकरबर्ग को तीन फीसदी वोट मिले, डोनाल्ड ट्रंप को दो फीसदी वोट मिले। पीएम मोदी के साथ ही माइक्रोसॉफ्ट सीईओ सत्या नडेला, इजराइल पीएम बेंजामिन नेतन्याहू, व्हाइट हाउस प्रेस सचिव सीन स्पाइसर, डोनाल्ड ट्रंप की पुत्री इवांका, दामाद जारेड कुश्नेर को एक भी वोट नहीं मिला।
-जनप्रहरी की ताजतरीन खबरों के लिए लाइक करें।