नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे ग्रामीण सड़कों के निर्माण कार्य की कारगर और सख्त निगरानी सुनिश्चित करें। अधिकारियों को यह निर्देश सड़क, रेल और बंदरगाह क्षेत्र सहित ढांचागत क्षेत्र की अहम् परियोजनाओं की समीक्षा बैठक के दौरान दिया गया। उन्होंने अधिकारियों को सड़क निर्माण में नई प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल को भी कहा। इसके साथ ही उन्होंने सरकारी नीति आयोग को ढांचागत परियोजनाओं में प्रौद्योगिकी इस्तेमाल के मामले में वैश्विक मानकों का परीक्षण करने और भारत में इन्हें अपनाये जाने की व्यवहार्यता का पता लगाने को कहा। यहां जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार प्रधानमंत्री ने बंदरगाहों में लदान के लिये माल को जल्द मंजूरी देने और जलपोतों से माल आपूर्ति जल्द करने पर जोर दिया।
कोयला क्षेत्र के मामले में प्रधानमंत्री ने पिछले साल कोयला आयात में आई कमी पर गौर किया। उन्होंने कोयला आयात का विकल्प तलाशने में और जोर शोर से प्रयास किये जाने पर जोर दिया। उन्होंने कोयला क्षेत्र में गैसीकरण सहित नई प्रौद्योगिकी अपनाने पर जोर दिया। प्रधानमंत्री के समक्ष नीति आयोग द्वारा दिये गये प्रस्तुतीकरण में इस बात पर गौर किया गया कि कई क्षेत्रों और ढांचागत परियोजनाओं में उल्लेखनीय प्रगति दर्ज की गई है। वक्तव्य में कहा गया है कि सड़क और रेलवे क्षेत्र में हुई प्रगति पर गौर करते हुये प्रधानमंत्री ने मौजूदा परियोजनाओं के मामले में समग्र रुख अपनाने का आह्वान किया और कहा कि परियोजनाओं को सख्ती के साथ समयसीमा के भीतर पूरा किया जाना चाहिये।