13 nambar mein hee rahengee vasundhara raaje

जयपुर। स्टेट आॅफ द स्टेट अवार्ड हमारे लिए यह जानने के लिए अत्यंत आवश्यक है कि हमारे जिले क्या और किस स्तर पर कार्य कर रहे हैं, यह कहना था राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का। वे आज जयपुर के होटल क्लाक्र्स आमेर में इण्डिया टुडे के ‘द स्टेट आॅफ स्टेट (एसओएस) काॅन्क्लेव‘ को सम्बोधित कर रही थीं।

उन्होंने कहा कि राजस्थान के लिए पानी की कमी एक बड़ी चुनौती है और यहां की महिलाओं ने पानी के लिए मीलों का सफर किया है। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा गत वर्ष जनवरी माह में शुरु की गई मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान की जानकारी देते हुए बताया कि यह अभियान राज्य के 3500 से अधिक गांवों में लागू किया गया, जिसके फलस्वरूप करीब 44 लाख लोग और इतने ही पषुधन को वर्षभर के लिए पेयजल और खेती के लिए पानी उपलब्ध हो सका है। इस अभियान के परिणामस्वरूप गांवों के भूजल स्तर की स्थिति में सुधार आया है।

मुख्यमंत्री ने राजस्थान की फाइनेंषियन इन्क्लूजन और महिला सषक्तिकरण के उद्देष्य से आरम्भ की गई भामाषाह योजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हालांकि यह योजना 2007 में षुरू की गई थी, लेकिन वर्तमान सरकार द्वारा इस योजना को गति देते हुए अब तक 1.5 करोड़ परिवारों के कुल 4.5 करोड़ लोगों को इस स्कीम से जोड़ा है। राज्य के भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 30 हजार से 3 लाख रूपए तक की स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में एक करोड़ परिवार अपना राषन राज्यभर में स्थिति उचित मूल्य की 25 हजार दुकानों से बायोमेट्रिक आॅथेंटिकेशन के माध्यम से प्राप्त कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने आदर्ष प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, अन्नपूर्णा भंडार, अन्नपूर्णा रसोई, राजश्री योजना के के सफल क्रियान्वयन और ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट के सफल आयोजन की जानकारी भी दी।

LEAVE A REPLY