मेरठ। यूपी में सीएम योगी आदित्यनाथ जहां इन दिनों अपने कड़े फैसलों को लेकर चर्चाओं में है। वहीं अब मेरठ जिले में हिंदू युवा वाहिनी की ओर से प्रदेश में रहना है तो योगी-योगी कहना होगा सरीखे वाक्य लिखे बैनरों ने पुलिस की नींद उड़ा दी। जिले में तकरीबन प्रमुख स्थानों पर यह बैनर देखने को मिल रहे हैं। हालांकि इस मामले में पुलिस ने अभी किसी प्रकार की गिरफ्तारी व मामला दर्ज नहीं किया है। फिर भी पुलिस मामले की गंभीरता को भांपकर जांच में जुट गई है। वहीं हिंदू युवा वाहिनी की ओर से भी इस मामले में स्पष्टीकरण आया। जिले एसएसपी जे.रविन्दर गौड़ ने बताया कि जिले में कुछ स्थानों पर हिंदू युवा वाहिनी के नाम से बैनर लगे होने की जानकारी सामने आई थी। जिन पर प्रदेश में रहना है तो योगी योगी कहना होगा सरीखे वाक्य लिखे हैं। बैनरों पर पीएम नरेन्द्र मोदी, सीएम योगी सहित युवा वाहिनी जिलाध्यक्ष नीरज शर्मा पांचली के फोटो लगे हैं। इस मामले में पूरे प्रकरण की रिपोर्ट एलआईयू से मांग ली गई है। रिपोर्ट मिलने के बाद ही एफआईआर दर्ज की जाएगी। उधर हिंदू युवा वाहिनी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य व संभाग प्रभारी नागेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि हाल ही एक माह पूर्व नीरज शर्मा पांचली को संगठन पद से हटा दिया है। इसके बाद से ही वे संगठन को बदनाम करने के कार्य कर रहे हैं।

-जनप्रहरी की ताजतरीन खबरों के लिए लाइक करें।

LEAVE A REPLY