मुंबई। हमारे देश में रोजना ऐसी घटनाएं सूनने को मिल ही जाती है कि सास ने बहू को घर से निकाल दिया। या फिर बहू ने बूढ़ी सास और ससूर को प्रताड़ित किया आदि। मगर इसके उलट एक ऐसा वाक्या सामने आया है जिसमें एक सास ने अपनी बहू की दयनीय हालत देख उसे अपने बेटे से बचाने के लिए अपने बेटे को ही मौत के घाट उतार दिया। चौंकाने वाली यह बात है कि उसने ऐसा अपनी बहू को बचाने के लिए किया। अनवरी नामक महिला का छोटा बेटा नदीम ड्रग्स का आदि था और अक्सर अपनी पत्नी को पीटता था। नदीम की पत्नी इलाहाबाद की रहने वाली थी, जिससे उसने दो साल पहले शादी की थी। बाद में उसे पता चला कि उसका पति ड्रग्स लेता है।
नदीम अपनी मां-पत्नी और दो बड़े भाइयों के साथ एक चॉल में रहता था। 15 अगस्त की रात वह नशे में धुत होकर घर लौटा। पूरा परिवार घर पर ही मौजूद था, मगर नदीम को नशे की हालत में देख मां को लगा कि वह हिंसक हो सकता है, इसलिए उसने सभी को कहा कि पड़ोसी के घर जाकर सो जाएं। नदीम इससे बौखला गया और मां को पीटने लगा। जब नदीम थक गया तो अनवरी उसे खींचकर स्टील की सीढ़ी तक लाई और दुपट्टे से गला दबाकर मार डाला। नदीम के मरने के बाद अनवरी सारी रात उसके शव के पास बैठी रोती रही। जब बहू और अन्य परिजन पड़ोसी के घर से लौटे तो उन्होंने यह दृश्य देखा। अनवरी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसे कोर्ट के समक्ष पेश किया गया जहां से 31 अगस्त तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।