नई दिल्ली। भारत के चौदहवें राष्ट्रपति के तौर पर निर्वाचित रामनाथ कोविंद मंगलवार को राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जे.एस.केहर राष्ट्रपति पद की शपथ दिलाएंगे। इस मौके पर निवर्तमान राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी, पीएम नरेन्द्र मोदी समेत तमाम दलों के प्रतिनिधि शामिल रहेंगे।
नव निर्वाचित राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द 25 जुलाई को अपराह्न 12:15 बजे, संसद भवन, नई दिल्ली के केन्द्रीय हाल में समारोह आयोजित किया जाएगा। इस समारोह में भाग लेने के लिए राज्य सभा के सभापति, प्रधानमंत्री, भारत के मुख्य न्यायाधीश, लोक सभा अध्यक्ष, मंत्री परिषद के सदस्य, राज्यपालगण, मुख्यमंत्रीगण, राजनयिक मिशनों के प्रमुख, संसद सदस्यगण और भारत सरकार के प्रमुख असैनिक और सैनिक अधिकारी केन्द्रीय हाल में एकत्र होंगे। राष्ट्रपति और नव-निर्वाचित राष्ट्रपति गणमान्य व्यक्तियों के साथ केन्द्रीय हाल में पहुंचेंगे।
नव-निर्वाचित राष्ट्रपति द्वारा भारत के मुख्य न्यायाधीश के समक्ष शपथ लेने के बाद उन्हें 21 तोपों की सलामी दी जाएगी। इसके बाद राष्ट्रपति भाषण देंगे। राष्ट्रपति केन्द्रीय हाल में समारोह सम्पन्न होने पर राष्ट्रपति भवन के लिए प्रस्थान करेंगे, जहां प्रांगण में सेना के तीनों अंगों द्वारा उन्हें गार्ड आफ आनर दिया जाएगा और सेवा-निवृत हो रहे राष्ट्रपति को भी सौहार्दपूर्ण शिष्टाचार प्रदान किया जाएगा।