जयपुर। 11 अगस्त को रिलीज होने जा रही अक्षय कुमार और भूमि पेढनेकर अभिनीत फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा एक बार फिर से विवादों में आ गई है। राजस्थान के तीतरी प्रोडकशन की फिल्म लाडली के निर्माता, निर्देशक और गीतकार विपिन तिवाडी ने अक्षय कुमार की फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा पर प्लेजियरिज्म का आरोप लगाया है। विपिन तिवारी का कहना है कि टायलेट एक प्रेम कथा में उनकी फिल्म लाडली का एक गीत हंस मत पगली प्यार हो जायेगा को उनकी बिना अनुमति के तोड़ मरोड़ कर पेश किया जा रहा है। इस तरह उनको लाखों रुपये का नुकसान होने की संभावना बन गई है। विपिन तिवारी का कहना है कि जब उन्होने पहली बार टीवी पर टॉयलेट एक प्रेम कथा का गाना हंस मत पगली प्यार हो जायेगा, को सुना और देखा तो चौंक गये क्योंकि ये गाना तो उनकी फिल्म लाड़ली का काफी पॉपूलर गीत रहा है।

लाड़ली फिल्म तो अप्रेल माह में ही रिलीज हो चुकी है। जबकि टॉयलेट एक प्रेम कथा तो आगामी अगस्त माह में रिलीज होनी है। तिवारी की इस शिकायत को इंडियन फिल्म एण्ड़ टीवी प्रोडयूसर्स काउंसिल ने भी प्रथम दृष्टया सही मानते हुये फिल्म के को प्रोड्यूसर नीरज पांड़े, शीतल भाटिया और विनोद अरोड़ा को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है। आपको बता दें कि टॉयलेट एक प्रेम कथा इससे पहले भी विवादों में आ चुकी है जब उदयपुर के ही फिल्ममेकर प्रवीण व्यास ने इल्जाम लगाया था कि यह फिल्म उनकी डाक्यूमेंटी फिल्म माँनिनी से कोपी की गई है। जिसकी कहानी स्वच्छ भारत अभियान से जुड़ी हुई है। टायलेट एक प्रेम कथा के मेकर्स पर इस शॉर्ट फिल्म से सीन और डॉयलाग्स चुराने का आरोप लगा था।

LEAVE A REPLY