दिल्ली | केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) शुक्रवार से जम्मू-कश्मीर में एक टॉल फ्री हेल्पलाइन नंबर की शुरुआत कर रहे है. इससे संकट की समय में कश्मीरी लोगों की मदद की जा सकेगी एवं लोगों के सुरक्षा बलों में विश्वास को फिर से बहाल किया जा सकेगा. सीआरपीएफ के उपनिरीक्षक एम. दिनाकरन ने बताया कि यह हेल्पलाइन नंबर 14411 चौबीस घंटे काम करेगी. ये लोगों को चिकित्सा, आपातकाल, प्राकृतिक व मानव निर्मित आपदाओं में भी मददगार होगा. उन्होंने कहा कि देश भर में मौजूद कश्मीरी नागरिकों के लिए ‘मददगार’ एक सेवा का जरिया है. संकट में सहायता करने के अलावा हेल्पलाइन करियर काउंसिलिंग में मदद करेगी. यह सीआरपीएफ की खेलकूद गतिविधियों व अर्धसैनिक बलों में शामिल होने के लिए काउंसिलिंग करेगी.

LEAVE A REPLY