GITB,Tourism, Departments, rajasthan tourism,Rajasthan Pavilion
GITB,Tourism, Departments, rajasthan tourism,Rajasthan Pavilion

-ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार‘ (जीआईटीबी)

जयपुर। गत वर्षों की तरह विशाल ट्रेवल मार्ट ‘ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार‘ (जीआईटीबी) के 10वें संस्करण में भी विभिन्न राज्यों के पर्यटन विभागों द्वारा पैवेलियंस लगाए गए हैं। मेजबान राज्य राजस्थान के अलावा इस वर्ष थीम स्टेट्स गुजरात एवं पश्चिम बंगाल द्वारा अपने-अपने राज्यों की पर्यटन क्षमताओं को प्रदर्शित किया जा रहा है। रचनात्मक तरीके से डिजाइन किए गए इन पैवेलियंस पर विदेशी एवं भारतीय बायर्स को आकर्षक व्यावसायिक अवसर एवं कस्टमाइज्ड टूरिज्म पैकेज दिए जा रहे हैं।

राजस्थान पैवेलियन इस शो में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। आधुनिक डिजाइनों के साथ इस पैवेलयन में विशाल एलईडी स्क्रीन्स लगाई गई हैं। यह पैवेलियन हाल ही में राजस्थान पर्यटन विभाग द्वारा शुरू किए गए कैम्पेन ‘जाने क्या दिख जाए‘ के अनुरूप डिजाइन किया गया है। यह अत्याधुनिक टूरिज्म मार्केटिंग कैम्पेन राज्य सरकार द्वारा आधुनिकीकरण एवं डिजिटलाइजेशन की दिशा में एक नया कदम है। इस कैम्पेन में पर्यटकों को शाही राज्य राजस्थान के पर्यटन के प्रति आकर्षित करने के लिए 6 अलग-अलग ट्रेवल स्टोरीज बताई गई है।

युवाओं में गोल्फ खेलने के बढ़ते चलन से प्रेरित होकर गुजरात पर्यटन द्वारा जनवरी 2018 में राज्य के टूरिज्म मार्केटिंग कैम्पेन के तहत ‘गोल्फ टूरिज्म‘ की शुरूआत की गई है। राज्य में गायकवाड़ बड़ौदा गोल्फ क्लब; आलोआ हिल्स एंड रिजॉर्ट; कैम्बे स्पा एंड गोल्फ रिजॉर्ट जैसे बेहद खूबसूरत गोल्फ कोर्स पहले से ही हैं। अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुसार डिजाइन किए गए इन गोल्फ कोर्स में प्रशिक्षित व्यक्तियों द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यह पहल ना सिर्फ पर्यटकों को आकर्षित करने और राज्य के लिए आय उत्पन्न करने में मदद करेगी, बल्कि युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी उत्पन्न करेगी। इसी प्रकार पश्चिम बंगाल पैवेलियन में भी सम्पूर्ण टूरिज्म मार्केटिंग एप्रोच को दर्शाया जा रहा है। एक व्यापक पैकेज के रूप में अपने अद्वितीय आकर्षणों को बढ़ावा देते हुए राज्य द्वारा बिष्णुपुर, शांतिनिकेतन, डूअर्स, मुर्शिदाबाद, कूचबिहार जैसे बेहतरीन स्थानों के बारे में भी जानकारी दी जा रही है। पश्चिम बंगाल द्वारा सुंदरबन एवं दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे जैसी वर्ल्ड हेरिटेज साइट्स पर विशेष जोर दिया जा रहा है। राज्य की राजधानी कोलकाता को ‘जॉय सिटी‘ के नाम से भी जाना जाता है। इस शहर को औपनिवेशिक विरासत के रखरखाव वाले शहर के तौर पर आक्रामक रूप से प्रचारित किया जा रहा है, जिसके अद्वितीय कला एवं शिल्प, संस्कृति, त्यौहार, साहित्य, संगीत को यहां प्रदर्शित किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY