जयपुर। पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह से शुक्रवार को यहां पर्यटन भवन में ब्रिटेन के उप उच्चायोग के राजनीतिक एवं आर्थिक सलाहकार ऎमी रानिंगा तथा गुजरात एवं राजस्थान के उप उच्चायुक्त पीटर कुक ने अनौपचारिक मुलाकात की। इस दौरान राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने पर द्विपक्षीय चर्चा की गई।
पर्यटन मंत्री ने बताया कि राजस्थान में इस वर्ष ब्रिटेन से 175947 पर्यटकों का आगमन हुआ, जो वर्ष 2017 में आये 156683 पर्यटकों की तुलना में 12.30 प्रतिशत अधिक है। उन्होंने बताया कि यूनाइटेड किगंडम से राजस्थान में पर्यटकों की संख्या बढ़ाने के उद्देश्य से विभाग द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर सघन प्रचार अभियान प्रारंभ किया गया है।
राजस्थान पर्यटन द्वारा विश्व पर्यटन मार्केट, लन्दन में प्रतिवर्ष भाग लिया जाता है, जिसे आगामी वर्षों में भी जारी रखा जायेगा व उसका स्तर बढ़ाया जायेगा, ताकि यू.के. से राजस्थान में पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी हो एवं शाही रेलगाड़ी व राजस्थान पर्यटन विकास निगम की होटलों में पर्यटकों की बुकिंग में और वृद्धि सके।