जैसलमेर। केन्द्र एवं राज्य सरकारें अब यह तेजी से मान रही है कि भविष्य में पर्यटन क्षेत्र अर्थव्यवस्था का प्रमुख संचालक होगा। पहले राज्यों का मुख्य फोकस इन्फ्रास्ट्रक्चर डवलपमेंट पर होता था, इसके बाद सोषल इन्फ्रास्ट्रक्चर और फिर पर्यटन क्षेत्र पर ध्यान दिया जाता था। हालांकि अब परिदृष्य तेजी से बदल रहा है और रोजगार के अवसर उत्पन्न करने तथा आर्थिक विकास के लिए पर्यटन क्षेत्र अहम भूमिका निभा सकता है। यह बात राजस्थान की मुख्यमंत्री, वसुंधरा राजे ने कही जो आज इंडियन हैरिटेज होटल्स एसोसिएषन (आईएचएचए) के वार्षिक सम्मेलन में सम्बोधित कर रही थी।
ट्रेवल ट्रेड की ओर से जीएसटी के बारे में उठाए गए मुद्दों के बारे में मुख्यमंत्री ने आष्वस्त करते हुए कहा कि वे इस बारे में केन्द्र सरकार के अधिकारियों से बात करेंगी।
प्रधानमंत्री, नरेन्द्र मोदी ने भी हाल में राजस्थान के दौरे में इस बात पर जोर दिया है कि पर्यटन देष के आर्थिक परिदृष्य को बदलने में अहम भूमिका निभाएगा। इस संदर्भ में यह बात अच्छी है कि अगले 18 महीनों में राजस्थान में 15 हजार करोड़ रूपयों की लागत से सडकों का नेटवर्क तैयार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पर्यटन क्षेत्र राज्य की जीडीपी में मात्र 2.5 प्रतिषत का योगदान दे रहा है। इसे बढाना होगा। उन्होंने कहा कि सरकार राज्य में आने वाले पर्यटकों को एक्सेसिबिलिटी, अकोमोडेषन और सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए तत्पर है। ये प्रयास पर्यटन क्षेत्र को तेजी से आगे बढाएंगे। उन्होंने आगे बताया कि कहा कि सभी जानते हैं कि राजस्थान हवेलियों, किलों और महलों का प्रदेष है। राजस्थान सरकार अब आधुनिक और युवा राजस्थान को शोकेस करने पर ध्यान दे रही हैं ताकि राजस्थान युवा पर्यटकों की भी पसंद बन सके।
इससे पूर्व, आईएचएचए के प्रेसीडेंट, गज सिंह ने पर्यटन क्षेत्र से जुडे़ जीएसटी के मामले जीएसटी काउंसिल में प्रमुखता से उठाने के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस संदर्भ में अभी भी कुछ मुद्दे शेष रह गए है। उन्होंने कहा कि टेक्स की दर अधिक होने के कारण भारत का पर्यटन व्यवसाय पडौसी देषों में जा रहा है। इन देषों में टैक्स की दर 6 से 10 प्रतिषत है जबकि भारत में यह 28 प्रतिषत तक है। प्रेसीडेंट ने एक बार फिर भारत सरकार से हेरिटेज होटलों के लिए नेषनल हेरिटेज पाॅलिसी जारी करने की अपील की ताकि राज्य इसके आधार पर अपनी नीतियां बना सकें।
सत्र के दौरान मुख्यमंत्री व अन्य अतिथियों द्वारा आईएचएचए की ओर से तैयार की गई काॅफी टेबल बुक भी रिलीज की गई।
इस अवसर पर ‘फेथ‘ के आषीष गुप्ता ने मुख्यमंत्री के समक्ष जीएसटी पर प्रजेंटेषन दिया।
समापन सत्र के दौरान राजस्थान विधानसभा के डिप्टी स्पीकर, राव राजेन्द्र सिंह; महाराष्ट्र के पर्यटन मंत्री, जयकुमार जितेन्द्र ंिसह रावल; राजथान की पर्यटन राज्य मंत्री कृष्णेन्द्र कौर; आईएचएचए के वाइस प्रेंसीडेंट, जोस डोमिनिक; आईएचएचए के वाइस प्रेसीडेंट विजय लाल और आईएचएचए के जनरल सैक्रेटरी, रणधीर विक्रम सिंह भी मौजूद थे।
आईएचएचए की एक्जीक्यूटिव कमेटी के सदस्य राकेष माथुर ने सत्र का संचालन किया। कन्वेंषन चेयरमैन, राजेन्द्र सिंह पचार ने धन्यवाद ज्ञापित किया।