Travel Expo Trade Show
Travel Expo Trade Show

जयपुर। राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली के निकट ग्रेटर नोएडा में आयोजित तीन दिवसीय ट्रेवल एक्सपो एंड ट्रेड शो -2019 ( साटे ) में भी राजस्थान पर्यटन का आकर्षण दर्शकों को राजस्थान पर्यटन के पेवेलियन की ओर खींच कर ले आया।

राजस्थान पर्यटन की नई दिल्ली में अतिरिक्त निदेशक डॉ.गुंजित कौर ने बताया कि साटे के इस 26 वें संस्करण में साउथ एशिया के 50 देशों के एक हज़ार से भी अधिक संभागियों ने भाग लिया। राजस्थान पर्यटन पेवेलियन की 16 टेबल्स पर देश विदेश के पर्यटक उद्यमियों एवं टूर ऑपरेटर्स ने राजस्थान के पर्यटन स्थलों विशेष कर हेरिटेज की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थलों एवं पैलेस ऑन व्हील्स जैसे पर्यटक उत्पादों में गहरी रूचि दर्शाई

राजस्थान पर्यटन विकास निगम के प्रबंध निदेशक एच. एल. गुइटे और पैलेस ऑन व्हील्स के महाप्रबंधक प्रदीप बोहरा एवं संजीव शर्मा ने दुनिया की सर्वश्रेष्ठ शाही रेल गाड़ियों में शुमार लग्जरी ट्रेन की लोक प्रियता की जानकारी दी। साथ ही प्रदेश के अन्य लोकप्रिय पर्यटन पैकेज टूयर की जानकारी भी दी। केंद्रीय पर्यटन सचिव योगेंद्र त्रिपाठी ने भी राजस्थान पवेलियन का अवलोकन किया।

LEAVE A REPLY