जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट आज अजमेर ज़िले के दौरे पर थे। पायलट महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालयए अजमेर पहुँचे, जहाँ उन्होंने छात्र संघ कार्यालय के उद्घाटन समारोह में मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। पायलट ने कहा कि यह एक बहुत बड़ी ज़िम्मेदारी है और जब इतने छात्रों ने आप पर विश्वास जताया है तो ज़िम्मेदारी दुगनी हो जाती है। चुनाव जीत कर सत्ता में आना उद्देश्य नहीं होना चाहि, बल्कि संघर्ष करके छात्रों के हक़ के लिए लड़ना अपनी प्राथमिकता होनी चाहिए. पायलट ने कहा कि एक साल का समय बहुत ही कम होता है, जो देखते ही देखते निकल जायेगा लेकिन अपने इस छोटे से कार्यकाल में कॉलेज के तमाम छात्रों के लिए ऐसे काम करो कि आप को बाद में याद किया जाये और आपकी मिसाल दी जाये. पायलट ने उपस्तिथ छात्रों को प्रदेश की बिगड़ती शिक्षा व्यवस्था से अवगत करवाते हुए कहा कि आप बहुत भाग्यशाली है कि आपके पास पढ़ने के लिए महाविद्यालय है लेकिन आज प्रदेश में बहुत से ऐसे इलाके है, जहाँ ना तो स्कूल है और हज़ारो छात्र शिक्षा से वंचित है। यह बहुत ही दुर्भाग्य है कि जिस राज्य में महिलाओं का शोषण हो रहा है, दलितों पर अत्याचार हो रहे है, किसान आत्म हत्या करने पर मज़बूर हो रहे है और पूरे प्रदेश की जनता त्राहि त्राहि कर रही है, वहाँ की मुख्यमंत्री जश्न मनाने में व्यस्त है। पायलट ने छात्रसंघ कार्यालय का फीता काँट कर उद्घाटन किया।

LEAVE A REPLY