जयपुर. भारतीय सेना, नेवी मार्कोस कमांडो, cisf को ट्रेंड कर चुके इंडियन मार्शल आर्ट ट्रेनर शिफू कनिष्क शर्मा ने जयपुर में युवाओं को कराटे की विन चुन
मार्शल आर्ट शैली की ट्रेनिंग दी। जयपुर में सी स्कीम में खोली गई अपनी ट्रेनिंग अकादमी में खासतौर पर गर्ल्स ओर यूथ को सेमिनार में ट्रेनिंग दी। उन्होंने बताया कि इस विन चु मार्शल आर्ट शैली को एक महिला ने ही बनाया है। इसे ब्रुसली ने लोकप्रिय किया। इस मार्शल आर्ट मैं अपने बचाव के तरीके के साथ फिजिकल फिटनेस ओर मानसिक रूप से स्वस्थ रहता है। रोजाना की भागदौड़ वाली जिंदगी में खुद की फिटनेस ओर सुरक्षा कैसे कायम रह सकती है। ये ही आर्ट है।
सेमिनार की संयोजक मेघा ने बताया कि विन चुन मार्शल आर्ट महिलाओं के लिए खासतौर पर बना है जिसमें वे खुद की सुरक्षा तो कर ही सकती है। रोजाना की प्रैक्टिस करने पर अपने को फिट भी रख सकती है। इस आर्ट की इंडिया में चीन के प्रसिद्ध शाओलिन टेम्पल से ट्रेंड ओर इंडियन आर्मी, नेवी मारकोस, cisf, itbp के कमांडो को ट्रेंड करने वाले शिफू कनिष्क शर्मा ने लॉन्च किया है। जयपुर में ट्रेनिंग भी उन्होंने दी।