लाडनूं या डीडवाना से चुनाव लड़ सकती है आनन्दपाल की मां निर्मल कंवर
जयपुर। एसओजी राजस्थान के एनकाउंटर में मारे गए गैंगस्टर आनन्दपाल की मां निर्मल कंवर के चुनाव लडऩे की चर्चा जोरों पर है। राजपूत समाज उन्हें लाडनूं या डीडवाना से चुनाव मैदान में उतार सकता है। इसके लिए सर्व समाज की मीटिंग भी खूब हो रही है और आनन्दपाल की मां, पत्नी और परिवार के सदस्य मीटिंगों में हिस्सा ले रहे हैं। मां निर्मल कंवर हर मीटिंग में यह कह भी रही है कि जो सर्वसमाज तय करेगा, उसकी पालना करुंगी। राजपूत और सर्वसमाज निर्मल कंवर को लाडनूं या डीडवाना से चुनाव मैदान में लड़ाने की तैयारियां कर चुका है। ऐसे में यह तय माना जा रहा है कि नागौर की इन दो में से एक सीट पर चुनाव लड़ सकती है और दूसरे आठ सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों के खिलाफ जनता से अपील की जाएगी।

डीडवाना में आनन्दपाल सिंह का खासा दबदबा रहा है। सियासी क्षेत्रों में चर्चा है कि परिवहन मंत्री युनूस खान की डीडवाना में जीत का मुख्य सूत्रधार आनन्दपाल सिंह ही था। हालांकि एनकाउंटर के बाद राजपूत समाज और आनन्दपाल सिंह का परिवार युनूस खान से नाराज है। ऐसे में अगर आनन्दपाल सिंह के परिवार का कोई सदस्य यहां चुनाव लड़ता है तो युनूस खान की जीत मुश्किल पड़ सकती है। इस वजह से युनूस खान के सीकर की फतेहपुर और जयपुर की आदर्श नगर सीट पर चुनाव लडऩे की चर्चा है।