Tribute martyrs, terrorist attack, rajasthan police headquarters
Tribute martyrs, terrorist attack, rajasthan police headquarters

जयपुर। राजस्थान पुलिस मुख्यालय में शुक्रवार को प्रातः 10.30 बजे जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार को हुए आतंकी हमले में मारे गए शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। महानिदेशक पुलिस कपिल गर्ग के नेतृत्व में राजस्थान पुलिस के अधिकारियों एवं पुलिसकर्मियों ने 2 मिनट का मौन रख कर शहीद हुए जवानों के प्रति श्रद्धांजलि व्यक्त की।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में गुरूवार को हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है और इसमें शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने कहा कि यह वीभत्स हमला एक कायरतापूर्ण कार्रवाई है, जिसकी भत्र्सना की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि ऎसी घटनाओं से भारत की आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई की प्रतिबद्धता कम नहीं होगी।
गहलोत ने हमले में अपने जीवन का सर्वोच्च बलिदान देने वाले केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के बहादुर जवानों की शहादत को नमन करते हुए उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की।

मुख्यमंत्री ने शहीदों की आत्मा की शांति और उनके परिजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति देने के लिए ईश्वर से प्रार्थना भी की है। उन्होंने हमले में घायल हुए जवानों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।

LEAVE A REPLY