जयपुर. जयपुर एयरपोर्ट पर गुजरात पुलिस ने सोमवार देर रात तृणमूल कांग्रेस पार्टी के नेता साकेत गोखले को गिरफ्तार किया है। साकेत पर मोरबी हादसे को लेकर कुछ आपत्तिजनक ट्वीट करने के आरोप हैं। गुजरात पुलिस उन्हें काफी समय से तलाश कर रही थी। पता चला कि देर रात वे दिल्ली से जयपुर एयरपोर्ट पर उतरे थे और यहां उतरते ही गुजरात पुलिस उन्हें डिटेन कर लिया। इसके बाद गुजरात पुलिस उन्हे सड़क मार्ग से अहमदाबाद ले गई। इस बारे में जयपुर एयरपोर्ट थाना पुलिस से भी फोर्स मांगी गई थी। जानकारी के अनुसार इस साल अक्टूबर में गुजरात के मोरबी में हुए पुल हादसे को लेकर साकेत ने कुछ ट्वीट किए थे। उसके बाद गुजरात पुलिस उनके पीछे थी। बताया जा रहा है कि देर रात दो बजे उन्होंने अपने परिवार के किसी सदस्य को फोन कर बताया कि गुजरात पुलिस उन्हें अपने साथ लेकर जा रही है। आप को बता दें की गुजरात के मोरबी हादसे में 135 लोगों की दर्दनाक मौत हुई थी

LEAVE A REPLY