लखनऊ। देश के प्रमुख मुद्दों में शामिल हो चुके ट्रिपल तलाक को लेकर योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को एक बड़ा बयान दिया। पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की 91वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि तीन तलाक का मामला एक बहुत बड़ा मुद्दा है। इस मुद्दे पर देश के एक तिहाई लोग अभी चुप्पी साधे हुए हैं। इस मामले में जिन लोगों ने चुप्पी साध रखी है वे अपराधी सरीखे ही है। तीन तलाक मुद्दे पर उन्होंने द्रोपदी चीर हरण का स्पष्ट उदाहरण दिया। कहा कि जिस प्रकार महाभारत में द्रोपदी के चीर हरण पर सभा में बैठे लोगों ने चुप्पी साधे रखी, उसी प्रकार इस मुद्दे पर चुप है। जब देश ही एक है तो कॉमन सिविल क्यों नहीं? लोगों ने तीन तलाक पर अपना मुंंह बंद कर रखा है। समस्या चाहे कश्मीर की हो या श्रीलंका की। संविधान के दायरे में रहकर ही राजनीति होनी चाहिए। खुद पूर्व पीएम चंद्रशेखर भी समान कानून के सहयोगी रहे। वे स्वदेशी के समर्थक रहे। पूर्व पीएम चंद्रशेखर पर आधारित पुस्तक का विमोचन करते हुए सीएम योगी ने कहा कि सत्य कड़वा होता है और उसे बोलने की ताकत कुछ ही लोगों के पास होती है। हर विचारधारा का मकसद जनता का कल्याण होता है। सीएम योगी ने इस दौरान पूर्व पीएम चंद्रशेखर के किए गए कार्यों को बखूबी सराहा।

-जनप्रहरी की ताजतरीन खबरों के लिए लाइक करें।

LEAVE A REPLY