जयपुर। राजस्थान के जयपुर जिले स्थित विराटनगर इलाके में सोमवार को एक बार फिर दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया। जिसमें अनियंत्रित हुआ ट्रोले ने आधा दर्जन वाहनों को टक्कर मारने के बाद एक कंटेनर से टकरा रुक गया। इस दौरान एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई तो 21 अन्य गंभीर घायल हो गए।
यह भीषण सड़क हादसा विराटनगर स्थित जयपुर दिल्ली नेशनल हाइवे पर हुआ। यहां एक ट्रोला नेशनल हाईवे 248-ए पर जयपुर से अलवर जा रहा था। रास्ते में विराटनगर बस स्टैंड के समीप ट्रोले के अचानक ब्रेक फेल हो गए। जिससे ट्रोला बेकाबू हो गया। इस दौरान चालक ने ट्रोले पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन वह सफल नहीं हो सका। इस पर बेकाबू हुआ ट्रोला सड़क किनारे खड़ी एक कार को टक्कर मारने के बाद समीप ही सवारियों से भरी एक जीप जा टकराया। फिर एक ओर सवारी जीप व बाइक को रोंदते हुए ट्रोला आगे निकल गया। कुछ ही दूरी पर एक कंटेनर सामने आ गया। जिससे टकराकर ट्रोला रुक गया।
-मच गई अफरा तफरी
अनियंत्रित हुए ट्रोले को देखकर हर किसी के हाथ पांव फूल गए। जिससे अफरा तफरी मच गई। हर कोई ट्रोले से बचने के लिए इधर उधर भागने लगा। कोई दुकान में जा घुसा तो कोई खुद को वाहनों की ओट में छिपकर बचने की जुगत करता नजर आया। ट्रोले की टक्कर से करीब 21 लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस व निजी वाहनों से विराटनगर व शाहपुरा सीएचसी भर्ती कराया। जहां हालत गंभीर होने पर 9 जनों को जयपुर स्थित सवाई मानसिंह अस्पताल रैफर कर दिया। इधर एक घायल अरविंद पुत्र जगदीश बुनकर उपचार के दौरान मौत हो गई। दुर्घटना के बाद ट्रोला चालक मौके से भाग छूटा।