अमेरिका. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के‘ अमेरिका को महान बनाए रखें’ के नये नारे से2020 के आगामी चुनाव अभियान की आहट अभी से सुनायी देने लगी है।
अपने राजनीतिक भविष्य का अभियान शुरू करने के पहले पिट्सबर्गके उपनगर में रैली को संबोधित करते हुए ट्रंप नेअमेरिकी कांग्रेस के आगामी विशेष चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार का समर्थन किया और अपने समर्थकों के सामने यह नया नारा दिया।
ट्रंप ने कहा, ‘‘ जब हम शुरूआत कर रहे हैं, क्या आप विश्वास करेंगे, अब से दो साल में हमारा नया नारा होगा- अमेरिका को महान बनाए रखना है।’’ वर्ष2016 के चुनाव अभियान में ट्रंप का नारा‘‘ अमेरिका को फिर से महान बनाना है’’ छाया हुआ था। रैली के दौरान उनके कई समर्थक हैट लगाए हुए थे जिसपर नारा लिखा हुआ था।