जिनेवा। अमरीका के पूर्व विदेश मंत्री जॉन केरी ने कहा है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टिवट्र पर भड़काऊ टिप्पणियां करके अराजकता की राजनीति का विध्वंसक माहौल तैयार कर दिया है, जो देश व दुनिया के लिए ठीक नहीं है। टंप अपनी भड़काऊ नीतियों से दहशत का माहौल बना रहे हैं। स्विज पब्लिक ब्रॉडकास्टर आरटीएस के साथ कल एक साक्षात्कार में केरी ने अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा अक्सर विवादास्पद ट्वीट्स किये जाने की आलोचना की।
केरी ने कहा, ज्यादा से ज्यादा अमेरिकी सार्थक बातचीत के रास्ते में ट्वीट के चलन को थकाऊ, विध्वंसक और रुकावट डालने वाला मानने लगे हैं। मेरा मानना है कि यह अराजकता की राजनीति पैदा करता है जो कि अच्छी बात नहीं है। इस तरह के अव्यवस्थित राष्ट्रपति काल का अतीत में कोई उदाहरण नहीं है। मुझे नहीं याद आ रहा है कि आधुनिक समय में इस तरह की चीज देखी गई हो। इस तरह की भड़काऊ राजनीति से माहौल खराब होता है।