
जयपुर। भाजपा विधायक घनश्याम तिवाड़ी के पार्टी छोड़ने पर बीजेपी नेताओं की खूब प्रतिक्रिया सामने आई है। भाजपा के वरिष्ठ नेता और गृहमंत्री गुलाब चंद कटारिया ने तिवाड़ी के पार्टी छोड़ने पर कहा कि घनश्याम तिवाड़ी कोई बड़े नेता और कोई तुरुप का पत्ता नहीं हैं, जिनके दम पर पार्टी चल रही हो। तिवाड़ी के जाने से पार्टी को कोई फर्क नहीं पड़ेगा। पार्टी में व्यक्तिगत मतभेद किसी के भी साथ हो सकते हैं, लेकिन उसके लिए मातृ संगठन को चुनौती देना ठीक नहीं है। कटारिया ने कहा कि हमारे यहां तो बलराज मधोक जैसे बड़े नेता भी पार्टी छोड़ गए थे, लेकिन इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ा। तिवाड़ी के जाने से कोई प्रभाव भाजपा पर नहीं होगा।
उधर, भाजपा प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने भाजपा विधायक घनश्याम तिवाड़ी के पार्टी छोड़ने पर कहा कि इससे पार्टी को कोई नुकसान नहीं होगा। कोई नेता पार्टी छोड़ने के बाद स्थापित नहीं हो पाया है। भाजपा पार्टी एक वृक्ष है। इसका कोई भी पत्ता व फल वृक्ष से टूटकर फलता-फूलता नहीं है। भाजपा से अलग होकर कोई नेता देश और राज्य की राजनीति में स्थापित नहीं हो सका है। वैसे भी घनश्याम तिवाड़ी का मामला अनुशासन समिति में लंबित था। समिति कोई फैसला सुनाती, उससे पहले ही तिवाड़ी ने पार्टी छोड़ दी। उन्होंने स्वयं यह कदम उठाया है। उनके जाने से पार्टी पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। वहीं भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी ने कहा कि तिवाड़ी के इस्तीफे से पार्टी को कोई नुकसान नहीं होगा। उनके इस्तीफे से पार्टी में अनुशासन बना रहेगा। यह कार्यकर्ताओं के लिए अच्छा मैसेज है कि पार्टी में अनुशासनहीनता करने वाले नेताओं के लिए कोई स्थान नहीं है। आगामी विधानसभा व लोकसभा चुनाव में भाजपा बहुमत के साथ सत्ता में आएगी।