नई दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के तेलंगाना के मुख्यमंत्री चन्द्रशेखर राव व उनके परिवार पर किए गए जुबानी हमले को लेकर पलटवार हुआ है। राहुल गांधी ने सीएम राव के बारे में कहा था कि तेलंगाना राज्य का गठन सिर्फ उनके परिवारिक फायदे के लिए हुआ है क्या? वे राव के बेटे रामाराव को मंत्री बनाने और परिवार जनों को सुविधा देने के विरोध में बयान दे रहे थे। राहुल गांधी के इस बयान को लेकर सीएम राव के बेटे व केबिनेट मंत्री रामाराव ने भी पलटवार करते हुए कहा कि राहुल गांधी तेलंगाना विधानसभा चुनाव के दावे कर रहे हैं, लेकिन पहले वे अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी की चार विधानसभा सीटें तो जीतकर दिखा दे। रामाराव ने तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी जहां भी चुनाव प्रचार में जाते हैं, वहां हारते हैं। उनके रिकॉर्ड को देखकर लगता है कि वे पॉलिटिक्स के लिए उपयुक्त नहीं है। देश की जनता ने राहुल गांधी को भुला दिया है। राहुल गांधी के आरोप और फिर तेलंगाना सीएम के बेटे रामाराव के पलटवार से दोनों दलों में आपसी खटास भी सामने आ गई है। विधानसभा चुनाव व राज्य गठन से पहले दोनों के संबंध मधुर थे।