नई दिल्ली। नई दिल्ली के राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर उस समय बड़ी अजीब स्थिति हो गई, जब मेट्रो स्टेशन परिसर में लगे एलईडी पर पोर्न वीडियो दिखाई देने लगा है। स्क्रीन पर पोर्न वीडियो देखकर हर कोई हरकत में पड़ गया। जो जहां था वहीं ठहर गया। बहुत से लोग इसे देखकर हंसने लगे। वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों व मेट्रो कर्मियों का ध्यान गया तो तुरत-फुरत टीवी स्क्रीन बंद करवाई गई। मेट्रो स्टेशन पर पोने वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है और लोग इसे लेकर शासन-प्रशासन पर कटाक्ष कर रहे हैं। उधर, यह मामला सामने आने पर डीएमआरसी ने एक कमेटी बनाकर जांच के आदेश दे दिए हैं। जिस एलईडी स्क्रीन पर पोर्न वीडियो सामने आया है, वहीं कॉमर्शियल उपयोग के लिए रिजर्व है। पोर्न वीडियो कैसे स्क्रीन पर आया, इसे लेकर डीएमआरसी ने जांच का फैसला किया है। पहले भी दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर अश्लील फोटो टीवी स्क्रीन व कैमरे में उजागर हुई थी।

LEAVE A REPLY