Sushma Swaraj
sushmaswaraj

नई दिल्ली। पाकिस्तान की कैंसर पीडि़त युवती फैजा तनवीर के मेडिकल वीजा को लेकर भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भारत का स्टेण्ड साफ करते हुए आज पाकिस्तान पर तीखे हमले किए। टवीटर पर सुषमा स्वराज ने इस मसले को उठाते हुए पाक के विदेश मंत्री सरताज अजीज व पाक को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया। साथ ही पाक की गिरफ्तर में चल रहे भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव मामले में पाक पर हमला बोला।

ट्वीट पर सुषमा स्वराज ने कहा कि भारत को फैजा तनवीर को मेडिकल वीजा देने में कोई आपत्ति नहीं है। पाकिस्तान सरकार और विदेश मंत्री सरताज अजीज नियमों के तहत फैजा को मेडिकल वीजा देने की अनुशंषा करते हैं तो भारत तत्काल उसे वीजा दे देगा। ट्वीट पर सुषमा ने कुलभूषण जाधव की मां को वीजा नहीं देने पर पाकिस्तान सरकार की निंदा करते हुए टिप्पणी की कि अब तक पाकिस्तान ने अवंतिका जाधव के वीजा आवेदन पर कोई फैसला नहीं किया है। सुषमा ने कहा कि सरताज अजीज फैजा की अनुशंषा नहीं कर रहे हैं। भारत पाकिस्तानी नागरिकों के भारत में इलाज के लिए हमेशा तैयार रहता है। आज भी उनके साथ पूरी सहानुभूति होगी। ट्वीट करते हुए सुषमा ने यह भी कहा कि क्यों पाकिस्तान व सरताज अजीज अपने नागरिकों के इलाज के लिए मेडिकल वीजा देने में क्यों हिचक रहा है। क्यों उनके प्रति सहानुभूति दिखा नहीं रहा है।

LEAVE A REPLY