जयपुर। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आज चार साल बाद क्रिकेट मैच शुरु होंगे, लेकिन मैच से पहले ट्वीट वार भी शुरु हो गया है। आरसीए के पूर्व अध्यक्ष ललित मोदी ने वर्तमान आरसीए चीफ सीपी जोशी पर ट्वीट पर कई हमले किए हैं। इससे एक नया विवाद खड़ा हो गया है।
ललित मोदी ने लंदन से ट्वीट करके आरोप लगाया कि आरसीए चीफ सीपी जोशी को क्रिकेट में जीरो नॉलेज है। वे मनमानी कर रहे हैं। वे 2 करोड़ की मंजूरी पर 4 करोड़ के बिल पेश कर रहे हैं। मोदी ने यह भी कहा कि सीपी जोशी राहुल गांधी के चेले है। उनका क्रिकेट से कोई वास्ता नहीं है।
मोदी के एक के बाद एक ट्वीट से आरसीए में नया विवाद खड़ा होने की संभावना है। मैच से ऐन पहले इस तरह के बयान को आईपीएल मैचों में अड़ंगा लगाया जाना बताया जा रहा है। उधर, कल ललित मोदी के बेटे रुचिर मोदी आईपीएल मैचों को लेकर सीपी जोशी व उनकी टीमें से मिले थे। उन्होंने मैचों में सहयोग करने की बात कही, लेकिन उनके पिता के ट्वीट से आरसीए में राजनीति शुरु हो गई है। उधर, सीपी जोशी गुट भी ललित मोदी के आरोपों पर वार करने में लगा है।