मुजफ्फरनगर। रेहाना गांव में 17 वर्षीय एक छात्र ने कथित तौर पर खुद को देसी बंदूक से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने आज यह जानकारी दी।कोतवाली पुलिस स्टेशन के थाना प्रभारी संजीव शर्मा ने बताया कि उदित कुमार 12वीं कक्षा में पढ़ता था। उसने कल अपने कमरे में कथित तौर पर खुद को गोली मार ली थी। वह परीक्षा की तैयारी को लेकर परेशान चल रहा था। अधिकारी ने बताया कि उदित को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि इस संबंध में जांच जारी है।