नई दिल्ली। पाकिस्तान में शुक्रवार को एक बार फिर बम धमाके हुए। इस दौरान 22 लोगों की मौत हो गई तो 95 लोग जख्मी हो गए। यह हादसा पाकिस्तान के उत्तर-पूर्वी आदिवासी इलाके पाराचीनार कस्बे में शिया मस्जिद के बाहर हुआ। भीड़ भाड़ वाले इलाका होने से खासी जनहानि हुई। इस हमले की जिम्मेदारी तालिबान से पृथक हुए गुट जमात-उल-अहरार ने ली है। सूचना पर पहुंचे सुरक्षा बलों ने घटनास्थल को घेर लिया है। इधर पीएम नवाज शरीफ ने घटना पर दुख जताया और कहा कि आतंकियों को हर कीमत पर उखाड़ फैंका जाएगा। गृहमंत्री निसार चौधरी ने जांच के आदेश दिए हैं।

-जनप्रहरी एक्सप्रेस की ताजातरीन खबरों से जुड़े रहने के लिए यहां लाइक करें।

LEAVE A REPLY