लखनऊ। दुनिया में सातवें अजूबों में शामिल ताजमहल को उड़ाने को लेकर आईएसआईएस की धमकी के बीच शनिवार सुबह ताजनगरी आगरा में बम धमाके हो गए। ये बम धमाके आगरा केंट रेलवे स्टेशन के पास हुए। दो बम धमाके हुए, जो थोड़े अंतराल में हुए, हालांकि धमाके में जन-धन की हानि नहीं हुई है। लेकिन खुफिया एजेंसियां सतर्क हो गई। हाल ही आईएसआईएस ने ताजमहल को उड़ाने की धमकी दी है। शहर में तगड़ी सुरक्षा के बीच बम धमाकों को अंजाम देना बड़ी चूक माना जा रहा है। पुलिस पडताल में लगी है कि बम धमाकों के पीछे कहीं आईएस या आईएस स्लीपर सेल का तो काम नहीं है। सुरक्षा एजेंसी ने ताजमहल की सुरक्षा बढ़ा दी है। सालाना ताज महोत्सव से पहले आगरा में बम धमाकों से सुरक्षा एजेंसी तो चौकन्नी है, साथ ही पर्यटन व्यवसासी और पर्यटक भी दहशत में है। वैसे भी ताजमहल को लेकर कई बार सुरक्षा अलर्ट जारी होते रहे हैं। आतंकी संगठन इसे उड़ाने की धमकी देते रहे हैं।

LEAVE A REPLY