Adopted

नयी दिल्ली : उत्तर प्रदेश के नोएडा में दो निजी कंपनियों ने 46 सरकारी प्राथमिक स्कूलों को गोद लिया है। इन स्कूलों में ये कंपनियां सभी आधुनिक सुविधा मुहैया करायेगी।गौतमबुद्धनगर के जिलाधिकारी ब्रजेश नारायण सिंह और नोएडा के विधायक पंकज सिंह की उपस्थिति में आज सुबह सेक्टर-27 स्थित डीएम कैम्प कार्यालय में इस बाबत दोनों कंपनियों के अधिकारियों ने एक समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किया।जिलाधिकारी ब्रजेश नारायण ने बताया कि डीएलएफ 20 प्राथमिक स्कूलों का कायाकल्प कराएंगी जबकि पावर ग्रिड इंडिया लिमिटेड 26 स्कूलों का कायाकल्प करेगी।

उन्होंने बताया कि ये कंपनियां स्कूलों में शौचालय का निर्माण, पेयजल, फर्नीचर तथा स्मार्ट क्लासेज, कंप्यूटर आदि उपलब्ध करायेंगी।उन्होंने बताया कि यह कंपनियां प्राथमिक स्कूल के अध्यापकों को भी प्रशिक्षित करेंगी।डीएम के मुताबिक, 110 प्राथमिक स्कूलों को इससे पूर्व विभिन्न कंपनियों ने गोद लिया है।

LEAVE A REPLY