Pilot

जयपुर : समाज के वंचित वर्ग के जीवन, साहित्य और संस्कृति पर 16-17 दिसम्बर को जयपुर में दो दिवसीय बहुजन साहित्य महोत्सव आयोजन किया गया है। केन्द्रीय आदिवासी मंत्री जुएल ओरांव 16 दिसम्बर को दो दिवसीय महोत्सव का उद्घाटन करेंगे। बहुजन साहित्य महोत्सव के संयोजक राजकुमार मल्हौत्रा ने संवाददाताओं को बताया कि प्रभात पोस्ट के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय महोत्सव में पूर्व केन्द्रीय मंत्रियों संजय पासवान, अरविंद नेताम, सचिन पायलट, और पूर्व सांसद संदीप दीक्षित के अलावा देशभर के 200 लेखक, चितंक, सामाजिक कार्यकर्ता, अर्थशास्त्री, वैज्ञानिक, समाजशास्त्री, विधि विशेषज्ञ अपने विचार रखेंगे।

उन्होंने बताया कि महोत्सव में देशभर के प्रबुद्ध लोगों के अलावा कवि, लेखक, सामाजिक चिंतक, सामाजिक कार्यकर्ता, और पत्रकार शिरकत करेंगे। उन्होंने बताया कि महोत्सव का उद्देश्य अनुसूचित जाति जनजाति, वंचित, पिछडे एवं अल्पसंख्यक लोगो को मुख्यधारा से जोड़ना और साम्प्रदायिकता के जहर को समाप्त करना है। उन्होंने बताया कि विभिन्न विषयों पर चर्चा के बाद तैयार रिपोर्ट को भारत सरकार और राज्य सरकारों को पेश की जायेगी।

सामाजिक कार्यकर्ता भंवर मेघवंशी ने बताया कि दो दिसवसी महोत्सव में आठ सत्र में समकालीन साहित्य में बहुजन चेतना, वर्तमान परिवेश में बहुजन नारी, सफाई कर्मियों की वर्तमान स्थिति, घुमन्तु-विमुक्त जातियों के मानवाधिकार और आर्थिक एवं सामाजिक सरोकर, बहुजनों का आर्थिक सशक्तिकरण एवं व्यवसाय, वंचित एवं आदिवासियों का मुख्य धारा से जुडाव जल, जंगल और जमीन, सद्भाव और सौहार्द की उभरती नई चुनौतियां आदि विषयों पर चर्चा की जायेगी।

 

 

 

 

LEAVE A REPLY