Two-day

जयपुर। अपनी परम्परा को जारी रखते हुए इंडियन इंस्टीट्यूट आॅफ हैल्थ मैनेजमेंट एंड रिसर्च (आईआईएचएमआर) द्वारा 16 एवं 17 नवम्बर को अपने कैम्पस में फ्लैगशिप एनुअल कॉन्फ्रेंस प्रदन्या का 22 वां संस्करण आयोजित किया जा रहा है। आईआईएचएमआर के प्रेसीडेंट, डॉ. विवेक भंडारी ने बताया कि ह्यप्रदन्याह्य स्टूडेंट्स द्वारा संचालित एक अनूठा मंच है, जहां हैल्थ, रिसर्च, फार्मा एवं डवलपमेंट जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर मंथन किया जाता है। उन्होंने आगे बताया कि सार्वजनिक और निजी क्षेत्रों की हैल्थकेयर इंडस्ट्री की विभिन्न चुनौतियों एवं मुद्दों पर विचार करने, बहस करने और जागरूकता लाना इस कॉन्फ्रेंस का मुख्य उद्देश्य है। इस कॉन्फ्रेंस की थीम इमेजनिंग सस्टेनेबल फ्यूचर्स है। दो दिवसीय यह कॉन्फ्रेंस प्रतिभागियों को सस्टेनेबल डिजाइन एवं हैल्थकेयर, मैनेजिंग चेंज इन डिस्रप्टिप टाइम्स, एनालिटिक्स, मोबिलिटी, क्लाउड, रर्बन चैलेंजेज एवं अपॉर्च्युनिटीज, टेक्नोलॉजीज, इनोवेषन और वैल बीइंग जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार-विमर्श के लिए मंच उपलब्ध कराएगी। कॉन्फ्रेंस में निजी एवं सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं एवं सामाजिक विकास क्षेत्र के अधिकारी एवं प्रबंधन पेषेवर, डॉक्टर्स एवं नर्सेज, शिक्षाविद, हैल्थकेयर रिसर्चर्स तथा हॉस्पिटल्स, हैल्थ मैनेजमेंट तथा इनसे सम्बंधित क्षेत्रों के लगभग 600 विद्यार्थी शामिल होंगे। आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी जयपुर ने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हैल्थ, हॉस्पिटल एवं फार्मसूटिकल मैनेजमेंट क्षेत्रों में उच्च गुणवत्ता वाले अनुसंधान, शिक्षा एवं प्रशिक्षण में अपना विषेष स्थान बनाया है।

आईआईएचएमआर के बारे में
जयपुर में वर्ष 1984 में आरम्भ हुई इंडियन इंस्टीट्यूट आॅफ हैल्थ मैनेजमेंट रिसर्च (आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी) दक्षिण एशियाई क्षेत्र की प्रमुख शैक्षणिक संस्था है, जो विशेष रूप से हैल्थकेयर क्षेत्र में रिसर्च, पोस्ट ग्रेजुएषन शिक्षा एवं प्रशिक्षण प्रदान करती है। प्रभावी नीतियों, हेल्थ इन्टरवेन्शन और रणनीतियों के विकास के लिए एविडेंस एवं इनपुट्स प्रदान करना यूनिवर्सिटी का लक्ष्य है। इसकी ओर से एमबीए, एमपीएच (जेएचयू के सहयोग से) और डॉक्टरेट प्रोग्राम्स; हैल्थ मैनेजमेंट, फामार्सूटिकल मैनेजमेंट और रूरल मैनेजमेंट तथा स्वास्थ्य क्षेत्र से सम्बंधित व्यापक क्षेत्रों में एग्जीक्यूटिव एजुकेशन, रिसर्च एवं कंसल्टेंसी प्रदान की जाती है। स्वास्थ्य नीति, कार्यक्रम प्रबंधन, रिसर्च, प्रशिक्षण एवं क्षमता निर्माण के कार्यक्रमों का संचालन कर स्वास्थ्य प्रणालियों में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा आईआईएचएमआर को इंस्टीट्यूट आॅफ एक्सीलेंस के तौर पर मान्यता दी गई है। गत तीन दशकों में आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी द्वारा जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के ब्लूमबर्ग स्कूल आॅफ पब्लिक हेल्थ, भारत रूरल लाइवलीहुड फाउंडेशन, विष्व स्वास्थ्य संगठन, भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय तथा अनेक राज्यों एवं देशों की सरकारों के साथ मिलकर अनुसंधान एवं शिक्षण किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY