– महंगी विदेशी सिगरेट से भरे ट्रक लूट के मामले में 5 साल से चल रहे थे फरार
बारां। सदर थाना पुलिस ने साल 2017 में राष्ट्रीय राजमार्ग पर 3 करोड़ की महंगी विदेशी सिगरेट से भरे ट्रक कंटेनर की लूट करने वाले अंतर राज्य गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। मामले में 5 आरोपियों को थाना पुलिस द्वारा पूर्व में गिरफ्तार कर दो करोड़ का माल और ट्रक जब्त किया जा चुका है। बारां एसपी कल्याण मल मीणा ने बताया कि 17 फरवरी 2017 को भोपाल स्थित रिलायबल कैरियर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में ट्रक ड्राइवर लाखन सिंह ने एक रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि 15 फरवरी की सुबह वह ट्रक में सिगरेट के कार्टून लोड कर दोस्त के बेटे कार्तिक के साथ दिल्ली के लिए निकला था। सदर थाना क्षेत्र के बटावदा गांव के पास पीछे से एक ट्रक ने ओवरटेक कर उनके ट्रक को रोका। चार व्यक्ति ट्रक में चढ़ गए ओर दोनों के हाथ-पैर बांध पर एक लग्जरी गाड़ी में पटक कर ले गए। देर रात एक खेत में पटक कर भाग गए। सुबह किसी प्रकार अपने हाथ पैर खोल कर कंपनी के मैनेजर को सूचना दी। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।
एसपी मीणा ने बताया कि सदर थाना पुलिस ने तकनीकी सहायता से घटना को ट्रेस आउट करते हुए पूर्व में सुनील चावड़ा, राजाराम बलाई, कमल सिंह कंजर, कल्याण उर्फ कल्या व मिथुन कंजर को गिरफ्तार कर दो करोड़ का माल व ट्रक बरामद कर लिया था। बाकी सदस्यों की लगातार तलाश जारी थी। तलाश के दौरान अब थाना टोंकखुर्द जिला देवास मध्य प्रदेश निवासी मनोज उर्फ गंगाराम कंजर पुत्र राजाराम सिसोदिया (41) एवं दिनेश झाला पुत्र वासुदेव कंजर (48) को येरवडा, पुणे महाराष्ट्र से बापर्दा गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों द्वारा महाराष्ट्र, हरियाणा व राजस्थान के झालावाड़ एवं बारां जिले में इसी कंपनी के ट्रकों को लूटने की घटना को अंजाम देना कबूल किया है। इस घटना के शेष अभियुक्तों पर हरियाणा पुलिस द्वारा एक 1-1 लाख रुपये का इनाम भी घोषित कर रखा है। गिरफ्तार किए गए मनोज उर्फ गंगाराम एवं दिनेश से गिरोह के सदस्यों के द्वारा कहां कहां ऐसी डकैती की घटनाओं को अंजाम दिया गया है, के बारे में पूछताछ की जा रही है। जिनसे और भी वारदातें खुलने की संभावना है। नेशनल हाईवे पर चालक-खलासी को बंधक बना देते हैं घटना को अंजाम कंजर जाति के कुछ युवक संगठित गिरोह बनाकर आगरा-मुंबई रोड पर आने-जाने वाले वाहनों की रेकी करते हैं। हल्का और कीमती माल होने पर ट्रक ओर कार से पीछा कर सुनसान जगह ओवरटेक कर रोक लेते हैं। कभी-कभी मदद के नाम पर भी ट्रक चालक को रुकवा लेते हैं। चालक के ट्रक रोकते ही कुछ सदस्य ट्रक में चढ़ चालक खलासी को
बंधक बनाने के बाद सारा माल अपने ट्रक में लोड कर लेते हैं।

LEAVE A REPLY