कोटा- झालावाड़ राष्ट्रीय राजमार्ग फोर लेन हुआ, आठ करोड़ की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण या शिलान्यास
जयपुर। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि राजस्थान में पिछले साढे तीन सालों में दो लाख करोड़ रुपए से सड़कों का जाल बिछाया गया है। गडकरी यहां बारां में कोटा- झालावाड़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर दरा- झालावाड़ तीनधार खंड पर चार लेन निर्माण का शिलान्यास करने के बाद उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर आठ हजार करोड़ से अधिक की आठ परियोजनाओं का शिलान्यास या लोकार्पण किया गया। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार विकास के लिए कृतसंकल्प है। चार लेन की 49 किलोमीटर की यह सड़क 1317 करोड़ रुपए की लागत से बनाई गई है। इससे राजस्थान का चहुमुखी विकास होगा, क्योंकि यह सड़क मध्यप्रदेश तक जाएगी और इससे प्रदेश के व्यापार को काफी लाभ होगा। गडकरी ने कहा कि मैंने कई राज्यों के आपसी विवाद सुलााए हैं और आगे भी यदि कोई मामला सामने आया तो उसको हल करने की पूरी कोशिश करूंगा। राजस्थान का हरियाणा और पंजाब के साथ जल बंटवारे का विवाद चल रहा है। मैंने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से बात की है। जल्दी ही पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से भी बात करूंगा और यह समस्या खत्म करूंगा। उन्होंने कहा कि देश के आजादी के समय हमें तीन और पाकिस्तान को तीन नदियां मिली थीं। पूर्व की सरकारों की कमजोरी के चलते हम अपने हिस्से के पूरे पानी का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं। हमारा पानी भी पाकिस्तान चला जाता है, यदि यह पानी हमें मिलने लगे तो पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान की किस्मत बदल सकती है। मैं आप सबसे वादा करता हूं कि जल्दी ही इस क्षेत्र में काम शुरू कर दिया जाएगा।
किसानों को नहीं दे पा रहे लाभ
जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण का मंत्रालय भी गडकरी के पास है और वे मोदी कैबिनेट में वित्त मंत्री अरुण जेटली के बाद दूसरे सबसे कद्दावर मंत्री हैं। उन्होंने मंच से स्वीकार किया है हमारी सरकार ने किसानों को लागत का डेढ़ गुना लाभ दिलाने का वादा किया था, लेकिन ग्लोबल कारणों के चलते यह संभव नहीं हो पा रहा है। यदि हम अपनी उपज बढ़ा सकें तो किसानों को सीधा लाभ मिलने लगेगा।
वैकल्पिक ऊर्जा की तरफ देना होगा ध्यान
गडकरी ने कहा कि हमें वैकल्पिक ऊर्जा की तरफ ध्यान देना होगा। खजाने का बड़ा हिस्सा पेट्रोलियम उत्पादों को खरीदने में खर्च हो जाता है। हमें ऊर्जा के अन्य स्त्रोत पर ध्यान देकर यह पैसा बचा सकते हैं। इससे न सिर्फ किसानों को फायदा होगा, बल्कि विकास के लिए सरकार के पास भी पैसा बचेगा।
एक साल में बन जाएगी जयपुर रिंग रोड
गडकरी ने कहा कि हमारे मंत्रालय ने जयपुर रिंग रोड का प्रोजेक्ट हाथ में लिया है। कुछ समय पहले राज्य सरकार ने कहा कि यह महत्वपूर्ण परियोजना है, लेकिन कई कारणों के चलते पूरी नहीं हो पा रही है। ऐसे में हमने उसे पूरा करने का फैसला किया। उम्मीद है कि अगले एक साल में रिंग रोड बनकर तैयार हो जाएगी।
जयपुर-दिल्ली राजमार्ग भी जल्द पूरा होगा
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग का बचा कार्य भी जल्दी ही पूरा कर लिया जाएगा। हमारी सरकार ने आते ही इसको प्राथमिकता से पूरा करने का फैसला किया, जिसका ही नतीजा है कि आज 90 फीसदी कार्य पूरा हो चुका है। इस मौके पर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के साथ हाड़ौती क्षेत्र के सभी बड़े नेता मंच पर मौजूद रहे।