murder

कोटा । राजस्थान के झालावाड जिले के झालरपाटन में दो युवकों ने कथित रूप से दो नाबालिग आदिवासी लडकियों के साथ बलात्कार किया । पुलिस ने बताया कि झालावाड के एक पीडित लडकी की मां द्वारा कल शाम महिला पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराये जाने के बाद यह मामला सामने आया। पुलिस ने बताया, ‘‘दोनों लडकियां 17 और 14 साल की हैं तथा भील समुदाय से हैं । एक निर्माण स्थल पर काम करने वाली इन किशोरियों के साथ युवकों ने एक सुनसान स्थान पर बलात्कार किया और बाद में उन्हें एक स्थानीय मेले में छोड दिया । दोनो युवक भी लडकियों के साथ काम करते थे ।

उन्होंने बताया कि पीडित किशोरियों ने सोमवार को यह बात अपने परिजनों को बतायी । इसके बाद यह शिकायत दर्ज करायी गयी । 11पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान सोनू रैगर और विष्णु रैगर के रूप में की गयी है । दोनों के खिलाफ पोक्सो अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है । पीडितों का कल मेडिकल जांच कराया गया और उनके बयान दर्ज कराए गए। आरोपी अभी तक फरार हैं ।

LEAVE A REPLY