शहीद रोहिताश लांबा का पूर्ण सम्मान के साथ अंतिम संस्कार
जयपुर। पुलवामा में 14 फरवरी को हुए आतंकी हमले में शहीद हुए रोहिताश लाम्बा के पार्थिव शरीर का शनिवार को पूर्ण सैनिक सम्मान के साथ जयपुर जिले स्थित उनके पैतृक गांव गोविंदपुरा बासड़ी में अंतिम संस्कार किया गया।
अंतिम संस्कार से पहले रोहिताश को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। शहीद रोहिताश के दो माह के बेटे ध्रुव ने अपने पिता को मुखाग्नि दी।
शहीद की अन्त्येष्ठि में केन्द्रीय मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने पुष्पचक्र अर्पित किया।
साथ ही सैनिक कल्याण मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास, कृषि मंत्री लालचंद कटारिया, यूडीएच मंत्री शान्तिलाल धारीवाल, विधायक आलोक बेनीवाल, बाबूलाल नागर, सतीश पूनिया, रामलाल शर्मा, पूर्व विधानसभा उपाध्याक्ष राव राजेन्द्र सिंह, मदनलाल सैनी के अलावा कई जनप्रतिनिधियों ने शहीद को पुष्पांजलि दी। वही सीआरपीएफ के आईजी भृगु श्रीनिवासन, आईजी एस सिंगाथिर, संभागीय आयुक्त केसी वर्मा, जयपुर ग्रामीण एसपी हरेन्द्र कुमार, सीओ शाहपुरा कमल सिंह, एसडीएम राजेन्द्र सिंह सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।